Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जब विराट पर आया सहवाग को जबरदस्त गुस्सा... जानिए फिर क्या हुआ

जब विराट पर आया सहवाग को जबरदस्त गुस्सा... जानिए फिर क्या हुआ

पर्थ में जब विराट कोहली ने क्रिकेट फैंस को उंगली दिखाई थी, तब सहवाग को आया था उनपर गुस्सा।

Written by: Shradha Bagdwal
Updated : September 15, 2017 21:38 IST
virat and sehwag
virat and sehwag

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग मैदान पर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ अपने कूल अंदाज के लिए भी जाने जाते थे। वो न तो मैदान पर कभी किसी से लड़ाई झगड़ा मोल लेते थे और न ही विरोधी खिलाड़ियों से उलझते थे। मैदान पर तो सिर्फ वीरू का बल्ला बोलता था। लेकिन एक ऐसा वाक्या भी हुआ जब वीरू को मैदान पर गुस्सा आ गया लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि वीरू गुस्सा किसी विरोधी खिलाड़ी पर नहीं बल्कि विराट कोहली पर आया।

वीरेंद्र सहवाग ने इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो 'क्रिकेट की बात' में इस वाक्ये को याद करते हुए कहा कि 'पर्थ में विराट कोहली ने क्रिकेट फैंस की तरफ उंगली दिखाई, जिसके बाद अंपायर ने उनपर जुर्माना लगा दिया, मुझे विराट पर बहुत गुस्सा आया, मैंने उन्हें कहा कि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था। विराट ने उस मैच में रन बनाए थे और वो शानदार फॉर्म में चल रहे थे। अगर उनपर एक मैच का बैन लग जाता, तो हम मुश्किल में आ जाते, इसलिए मैंने उन्हें समझाया कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।'

आपको बता दें कि ये वाक्या 2012 में ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच पर्थ टेस्ट के दौरान हुआ था। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैंस भारतीय खिलाड़ियों का मज़ाक उड़ा रहे थे, जिसे देखकर विराट कोहली भी आगबबूला हो गए। जवाब में कोहली ने क्रिकेट फैंस की तरफ मिडिल फिंगर दिखाई। हालांकि इसके बाद कोहली ने ट्वीट कर लिखा था कि 'मैं मानता हूं कि खिलाड़ियों को पलटकर जवाब नहीं देना चाहिए, लेकिन जब कोई आपके मां-बहन के बारे में उल्टा-सीधा बोल रहा हो तब भी क्या चुप रहना चाहिए। मैंने इससे भी बुरा सुना।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement