Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जब ग्लेन मैक्ग्रा की स्लेजिंग का खास प्लान बनाकर सचिन तेंदुलकर ने भारत को जिताया था मैच

जब ग्लेन मैक्ग्रा की स्लेजिंग का खास प्लान बनाकर सचिन तेंदुलकर ने भारत को जिताया था मैच

ICC चैंपियंस नॉकआउट ट्रॉफी का यह मैच नैरोबी में खेला जा रहा था, इस मैच में सचिन ने भारत को धुआंधार शुरुआत दिलाई थी। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 17, 2020 15:57 IST
When Sachin Tendulkar made a special plan for sledding Glenn McGrath
Image Source : GETTY IMAGES When Sachin Tendulkar made a special plan for sledding Glenn McGrath

आमतौर पर क्रिकेट के मैदान पर शांत रहने वाले सचिन तेंदुलकर के बारे में किसी ने नहीं सोचा होगा कि वो किसी की स्लेजिंग करेंगे या फिर किसी को उल्टा जवाब देंगे। अगर कोई खिलाड़ी उनकी स्लेजिंग करता था तो उसका जवाब वो हमेशा अपने बल्ले से ही देते थे, लेकिन एक मौका ऐसा था जब सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलियाई पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा की स्लेजिंग कर उनको लय से भटकाया था और भारत को जीत दिलाई थी।

ये किस्सा खुद सचिन ने क्रिकेट डॉट कॉम के जरिए बताया है। ICC चैंपियंस नॉकआउट ट्रॉफी का यह मैच नैरोबी में खेला जा रहा था, इस मैच में सचिन ने भारत को धुआंधार शुरुआत दिलाई थी। सचिन ने बताया 'आईसीसी चैंपियंस नॉकआउट ट्रॉफी 2000 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच नैरोबी में खेला जा रहा था, मैं उस मैच को कभी नहीं भूल सकता हूं। विकेट काफी नम था और बल्लेबाजी करना आसान नहीं था।'

उन्होंने अपने प्लान के बारे में बताया 'मैकग्रा ने जैसा पहला ओवर डाला, उसके बाद मैंने सौरव गांगुली से बात की और कहा कि मैं मैकग्रा के पीछे जाता हूं। मुझे समझ आया था कि हमें कुछ अलग करना होगा और माइंड गेम खेलना होगा। मैंने उन्हें (मैकग्रा को) एक-दो बातें कहीं, जिससे वो दंग रह गए। मैं उनके खिलाफ शॉट्स खेलने लगा, कुछ शॉट्स रिस्की भी थे।'

ये भी पढ़ें - 24 साल के करियर में सचिन के पूरे नहीं हुए ये दो सपने, जिसका उन्हें है मलाल

सचिन ने आगे कहा  'प्लान था कि उन्हें गुस्सा दिलाऊं और वो मेरे शरीर पर गेंदबाजी करें, ना कि मुझे आउट करने पर ध्यान दें। हम कुछ मौकों पर चूके, लेकिन मैकग्रा से वो कराया जो हम कराना चाहते थे। मैंने तेजी से 38 रन बनाए, हम जीते थे तो मैं खुश था।'

सचिन तेंदुलकर ने अपनी इस पारी में 37 गेंदों पर 38 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और इतने ही छक्के जड़े थे। सचिन का प्लान इस मैच में काम आया और मैक्ग्रा को 9 ओवर में एक भी विकेट नहीं मिला, उन्होंने 61 रन खर्चे। युवराज सिंह के 84 रनों के दम पर भारत ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने 265 रन का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 245 रन पर सिमट गई। भारत ने यह मैच 20 रन से जीत लिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement