Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जब जोफ्रा पर नस्ली टिप्पणी की गयी तो तब सोचा कि क्या मुझे चुप बैठे रहना चाहिए : एंडरसन

जब जोफ्रा पर नस्ली टिप्पणी की गयी तो तब सोचा कि क्या मुझे चुप बैठे रहना चाहिए : एंडरसन

एंडरसन न्यूजीलैंड के उस दौरे पर नहीं गये थे लेकिन उन्होंने कहा कि जब आर्चर ने खुलासा किया कि इस दौरे के एक दौरान दर्शकों ने उन पर नस्ली टिप्पणियां की थी तो उन्होंने आत्ममंथन किया था। 

Reported by: Bhasha
Published on: June 12, 2020 13:28 IST
When racial remarks were made on Joffra, I thought if I should keep quiet: James Anderson- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES When racial remarks were made on Joffra, I thought if I should keep quiet: James Anderson

मैनचेस्टर। पिछले साल न्यूजीलैंड दौरे के दौरान जब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर नस्ली टिप्पणी की गयी तब उनके साथी जेम्स एंडरसन यह सोचने पर मजबूर हो गये कि क्या वह रंग के कारण किसी खिलाड़ी पर की जाने नस्ली टिप्पणी पर मुंह फेरने का दोषी है। अमेरिका के एक पुलिसकर्मी द्वारा अफ्रीकी मूल के अमेरिकी जार्ज फ्लॉयड की मौत के बाद खेल समुदाय भी नस्ली भेदभाव के खिलाफ वैश्विक अभियान में शामिल हो गया है। 

एंडरसन न्यूजीलैंड के उस दौरे पर नहीं गये थे लेकिन उन्होंने कहा कि जब आर्चर ने खुलासा किया कि इस दौरे के एक दौरान दर्शकों ने उन पर नस्ली टिप्पणियां की थी तो उन्होंने आत्ममंथन किया था। 

उन्होंने क्रिकबज से कहा,‘‘यह ऐसा मसला है जिस पर एक खिलाड़ी और एक खेल के तौर पर अधिक सक्रिय होने की जरूरत है। इससे मैंने सोचा कि क्या मैंने क्रिकेट मैदान पर नस्लवाद का अनुभव किया है। मुझे ऐसी कोई घटना याद नहीं है। मैं तब न्यूजीलैंड में नहीं था जब जोफ्रा पर नस्ली टिप्पणी की गयी थी।’’

ये भी पढ़ें - गेंद चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर बैन से निराश हैं ईशांत शर्मा, ICC से की यह खास अपील

एंडरसन ने कहा, ‘‘इससे मैं सोचने के लिये मजबूर हो गया कि क्या मैंने इस तरह की बातों से नजर चुरा ली थी। अगर मेरे साथियों के साथ किसी भी तरह के दुर्व्यवहार होता है तो मुझे सक्रिय रूप से उनका समर्थन करना होगा।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement