Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जब मैदान पर युजवेंद्र चहल को कॉपी करने लगे डिकॉक तो मिला ये जवाब

जब मैदान पर युजवेंद्र चहल को कॉपी करने लगे डिकॉक तो मिला ये जवाब

वर्ल्ड कप 2019 के दौरान चहल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी जिसमें वह श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान बाउंड्री के बाहर लेटे हुए थे। अब उसी अंदाज में डिकॉक भी मैदान पर लेट गए।  

Written by: India TV Sports Desk
Published : October 05, 2019 20:05 IST
क्वींटन डिकॉक और युजवेंद्र चहल
क्वींटन डिकॉक और युजवेंद्र चहल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस समय विशाखापट्नम में तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच में मेहमान टीम की हालत काफी पतली है क्योंकि आखिरी दिन उन्हें जीत 384 रन की जरूरत है जबकि उनके हाथ में 9 विकेट है। चौथे जब टीम इंडिया के बल्लेबाज गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे उस दौरान डिकॉक ने मैदान पर चहल के अंदाज में लेटे नजर आए।

वर्ल्ड कप 2019 के दौरान चहल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी जिसमें वह श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान बाउंड्री के बाहर लेटे हुए थे। अब उसी अंदाज में डिकॉक भी मैदान पर लेट गए।

डिकॉक को ऐसा करते देख चहल ने खुद इसकी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा 'क्यूनी भाई आपसे ना हो पाएगा।'

उल्लेखनीय है मैच के चौथे दिन रोहित शर्मा (127) के शतक और चेतेश्वर पुजारा की दमदार पारी के दम पर भारत ने 323 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। जिसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक जडेजा ने एल्गर को आउट कर भारत को एक सफलता दिलाई। उम्मीद है कल भारतीय टीम मैदान पर उतरकर अफ्रीका के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाने में कामयाब होगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement