Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जब पाकस्तानी क्रिकेटर शोएब ने धोनी को कहा GOAT लेकिन वह बुरा नहीं मानें, जानें क्यों

जब पाकस्तानी क्रिकेटर शोएब ने धोनी को कहा GOAT लेकिन वह बुरा नहीं मानें, जानें क्यों

आपको जानकर हैरानी होगी कि एक बार एक पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारतीय स्टार क्रिकेटर धोनी को GOAT कह दिया था लेकिन धोनी ने इसका ज़रा भी बुरा नहीं माना.

Written by: India TV Sports Desk
Published : October 11, 2017 15:52 IST
Shoaib Malik, Dhoni
Shoaib Malik, Dhoni

बकरे को अंग्रेज़ी में गोट (Goat) कहते हैं. अगर आप किसी को मज़ाक में बकरा या गोट कह दें तो ज़ाहिर है उसे ये बात पसंद नहीं आएगी लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक बार एक पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारतीय स्टार क्रिकेटर धोनी को GOAT कह दिया था लेकिन धोनी ने इसका ज़रा भी बुरा नहीं माना.

दरअसल हुआ यूं कि 14 सितंबर को पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और उनकी पत्नी भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में शोएब ने अपने फॉलोवर्स से कहा कि वे उनसे 15 मिनट के अंदर कुछ भी पूछ सकते हैं। लोग भला इस मौक़े को हाथ से कैसे जाने देते, उन्होंने धड़ाधड़ एक के बाद एक सवाल दागने शुरु किए और शोएब भी पूरी ईमानदारी से सारे सवालों के जवाब देने लगे। 

तभी शोएब से एक यूज़र ने धोनी के बारे में कुछ कहने को कहा. इस पर शोएब मलिक ने लिखा, 'लीजेंड गोट'। हो सकता है इसे पढ़कर आपको अजीब लगे लेकिन ज़रा सब्र रखिए शोएब यहां धोनी का मज़ाक हरगिज़ नहीं उड़ा रहे थे. दरअसल आपको पहले GOAT का मतलब समझना होगा तभी आप किसी नतीजे पर पहुंच सकते हैं. यहां GOAT का मतलब बकरा नही है. ये दरअसल 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' का शॉर्ट फॉर्म है यानी GOAT. तो जनाब शोएब मलिक ने धोनी की असल में ज़बरदस्त तारीफ़ की थी और उन्हें सर्वकालिक महान बताया है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement