Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जानें क्यों पाकिस्तान क्रिकेट तीम के कप्तान सरफ़राज़ अहमद टीवी पर ख़ुद के बारे में चर्चाओं से डरे

जानें क्यों पाकिस्तान क्रिकेट तीम के कप्तान सरफ़राज़ अहमद टीवी पर ख़ुद के बारे में चर्चाओं से डरे

पाकिस्तान के कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने कहा है कि पिछले हफ्ते उनको एक सटोरिए द्वार दिए गए मैच फिक्सिंग के ऑफर के बारे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बताने के बाद वह चिंतामुक्त भी थे और डरे हुए भी थे।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: October 26, 2017 19:43 IST
Sarfraz Ahmed- India TV Hindi
Sarfraz Ahmed

अबु धाबी: पाकिस्तान के कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने कहा है कि पिछले हफ्ते उनको एक सटोरिए द्वार दिए गए मैच फिक्सिंग के ऑफर के बारे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बताने के बाद वह चिंतामुक्त भी थे और डरे हुए भी थे। शनिवार को इस मामले का खुलासा होने के बाद उम्मीद के मुताबिक पाकिस्तान की मीडिया और अन्यत्र भी इसकी बहुत चर्चा हुई। मामले की तुरंत जानकारी देने के लिए सरफराज की प्रशंसा की गई लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट में फिक्सिंग की घटनाओं को देखते हुए इस खबर ने क्रिकेट जगत में खलबली भी मचाई।

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच से पहले यहां सरफराज ने इस घटना के बारे में पहली बार बात करते हुए कहा कि इस घटना के बारे में बोर्ड को बताकर वह चिंतामुक्त महसूस कर रहे थे लेकिन टीवी पर इस बारे में लगातार होने वाली चर्चाओं के केंद्र में खुद को देखकर वह थोड़ा डरे हुए भी थे। सरफराज ने कहा, "जो होना था वह हो गया और मैंने वही किया जो मुझे करना चाहिए था। मैं इस घटना के बारे में जानकारी देने के बाद डरा हुआ नहीं था। लेकिन, खुद को टीवी पर देखने के बाद मैं डर गया। मेरे बारे में टीवी पर इतनी चर्चा की गई कि मुझे डर लगने लगा। अल्लाह के करम से सब कुछ सामान्य हो रहा है।"

सरफराज ने कहा, "जब आप एक सीरीज खेलने जाते हैं तब आपको सामान्य रहना पड़ता है और अबतक सब कुछ सही चल रहा है।"

पाकिस्तान के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने कहा था, "ईमानदारी से कहूं तो खिलाड़ी (सरफराज) ने घटना के बाद बेहद शानदार प्रतिक्रिया दी और वह सब किया जो उन्हें करना चाहिए था। उस घटना के बाद हम दोनों ने एक दूसरे से सीधे बात की। स्थिति को बहुत अच्छे तरीके से संभाला गया और मैं समझता हूं कि यह विश्व क्रिकेट और हमारी टीम के लिए एक बहुत अच्छा उदहारण है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement