नयी दिल्ली: श्रीलंका के ख़िलाफ़ दिल्ली के फ़ीरोज़शाह कोटला मैदान में जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने लंच के पहले दोहरा शतक जड़कर कई रिकॉर्ड्स बना डाले. कोहली ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ ये लगातार दूसरा दोहरा शतक लगाया है. उसके पहले नागपुर टेस्ट में भी उन्होंने दोहरा शतक लगाया था और भारत से मैच पारी से जीता था.
कोहली का लगातार रन उगलना जहां टीम इंडिया के लिए अच्छी बात है वहीं श्रीलंका का झुंझलाना भी समझ में आ सकता है. श्रीलंका की ये झुंझलाहट तब सामने आ गई जब लंच के बाद उसके कुछ खिलाड़ी चेहरे पर मास्क लगाकर मैदान पर उतरे. बात यहीं तक नहीं रही और खेल शुरु होने के कुछ देर बाद ही खिलाड़ियों ने अंपायर से सासं लेने में तकलीफ होने की शिकायत की. शिकायत के बाद काफी देर तक खेल रुका रहा. इस बीच बताया गया कि श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ लकमल को उल्टियां भी हुईं.
इसमें कोई दो राय नही कि दिल्ली में अभी कुछ दिन पहले तक प्रदूषण का स्तर ख़तरे के निशान के ऊपर था लेकिन दिलचस्प बात ये है कि श्रीलंका ने मैच के पहले दिन ऐसी कोई शिकायत नही की थी और दूसरे दिन भी लंच तक कोई दिक़्कत नहीं थी लेकिन लंच के बाद अचानक उन्हें ये समस्या होने लगी.
इसके पहले बारिश, ख़राब मौसम, आंधी या फिर मधुमक्खियों के हमले की वजह से तो खेल रुकता सुना है लेकिन पहली बार प्रदूषण की वजह से खेल को रुकता देखा गया.