Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. गौतम गंभीर ने दी सफाई, मनोज तिवारी को नहीं कहे अपशब्द

गौतम गंभीर ने दी सफाई, मनोज तिवारी को नहीं कहे अपशब्द

नई दिल्ली: दिल्ली की क्रिकेट टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने उनके और बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी के बीच हाथापाई की नौबत आने के बारे में कहा कि उन्होंने अंपायर को धक्का नहीं दिया

India TV News Desk
Updated on: October 25, 2015 13:10 IST
गंभीर ने दी सफाई, मनोज...- India TV Hindi
गंभीर ने दी सफाई, मनोज तिवारी को नहीं कहे अपशब्द

नई दिल्ली: दिल्ली की क्रिकेट टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने उनके और बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी के बीच हाथापाई की नौबत आने के बारे में कहा कि उन्होंने अंपायर को धक्का नहीं दिया और ना ही तिवारी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया। गंभीर ने आगे कहा,  'मैं हैरान हूं कि मीडिया के कुछ हलकों में कहा गया कि मैने मैदानी अंपायर को धक्का दिया। यह गलत है। हुआ यह था कि बंगाल के दो विकेट दो रन पर गिरने के बाद मनोज तिवारी बल्लेबाजी के लिये आया। पहली पारी में पिछड़ने के बाद हम सकारात्मक क्रिकेट खेलना चाहते थे। हमने मनोज के आसपास फील्डर लगाकर दबाव बनाने की कोशिश की। उसने गेंद खेलने के लिये ज्यादा समय लिया। मेरे साथी खिलाडि़यों ने मनोज को समय बर्बाद नहीं करने के लिये कहा। उसने दिल्ली के खिलाडि़यों को अपशब्द कहने भी शुरू कर दिये। उसी समय मैं आया और मैने अपनी राय जाहिर की। अंपायर ने बीच बचाव करके मामले को संभाला और मसला खत्म हो गया।'

इससे पहले गौतम गंभीर औऱ मनोज तिवारी में झगड़े की खबर थी

इससे पहले यह चर्चा गर्म थी कि आज दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में रणजी ट्राफी मैच के दौरान दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर और बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। यहां तक कि अंपायर श्रीनाथ को भी धक्के लगे। गंभीर और तिवारी मारपीट के इरादे से एक दूसरे की तरफ बढ़े। स्थिति इतनी बिगड गई अंपायर के श्रीनाथ को बीच में आना पड़ा। गंभीर ने अंपायर को भी नही बक्शा ओर उन्हें धक्का दे देकर एक तरफ कर दिया। क्रिकेट में अंपायर के साथ हाथापाई करना एक गंभीर अपराध माना जाता है और इसमें शामिल खिलाडी पर प्रतिबंध भी लग सकता है।

दिल्ली के खिलाड़ियों को लगा था वक्त बरबाद कर रहे थे तिवारी

ये घटना सातवें ओवर के बाद हुई जब सारथी भट्टाचारजी के आउट होने के बाद तिवारी टोपी पहनकर बैटिंग करने आए। तिवारी ने गार्ड लिया और खेलने के लिए तैयार हो गए लेकिन तभी उन्होनें बॉलर को रोक दिया और ड्रेसिंग रुम कि तरफ इशारा करके हेलमेट मांगा। दिल्ली के खिलाडियों को लगा कि वह जानकर समय बरबाद कर रहे हैं। इसबीच दिल्ली के बोलर मनन शर्मा और तिवारी के बीच कुछ नोकझौक भी हुई। अचानक स्लिप पर खड़े गंभीर गुस्से में आ गए ओर बंगाल के कप्तान को बुराभला कहने लगें। तिवारी ने भी गंभीर को जवाब में बुराभला कहा। देखते ही देखते मामला तूल पकड गया और गंभीर ने कहा: "शाम को मिल तुझे मारुंगा''। जवाब में तिवारी ने कहा: "शाम क्या अभी बाहर चल।”

अंपायर श्रीनाथ ने की थी बीच-बचाव की कोशिश

इस बीच अंपायर श्रीनाथ बालर के एंड से भागते हुए आए। उधर गंभीर घूंसा तानकर तिवारी की बढ़ रहे थे जो खुद भी टस से मस नही हो रहे थे। अंपायर श्रीनाथ बीच बचाव के लिए बीच में आए लेकिन गंभीर ने उन्हें धक्का देकर एक तरफ कर दिया। मनोज को चीखते हुए ये कहते सुना गया:"क्या मैने तुमसे कुछ कहा? तुम्हे बीच में पड़ने कि क्या जरुरत थी।" तिवारी और गंभीर दोनों को मैच रेफ्री वाल्मिक बुच तलब करेंगे।

इस बीच गौतम गंभीर पर झड़प के लिये मैच फीस का 70 प्रतिशत और बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी पर 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है ।

बंगाल टीम के मैनेजर समीर दासगुप्ता ने प्रेस ट्रस्ट को बताया ,मैच रैफरी वाल्मीक बुच ने मुझे बुलाकर बताया कि मनोज पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है । मैच रैफरी ने मुझे बताया कि नियमों के तहत उन्हें मनोज पर जुर्माना लगाना होगा । गौतम गंभीर पर मैच फीस का 70 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है । मामले की आगे कोई सुनवाई नहीं होगी और कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जायेगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement