Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जब कोच जॉन राइट ने पकड़ लिया था सहवाग का कॉलर, भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में वीरू ने किया खुलासा

जब कोच जॉन राइट ने पकड़ लिया था सहवाग का कॉलर, भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में वीरू ने किया खुलासा

भारतीय टीम के पूर्व कोच जॉन राइट भी भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैृच देखने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सहवाग को जॉन राइट को देखते ही एक पुरानी घटना याद आ गई।

Written by: India TV Sports Desk
Published : June 11, 2019 11:32 IST
जब कोच जॉन राइट ने पकड़...
Image Source : GETTY IMAGES जब कोच जॉन राइट ने पकड़ लिया था सहवाग का कॉलर, भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में वीरू ने किया खुलासा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 जून को आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का 14वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत ने कंगारू टीम को 36 रनों से हराते टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शिखर धवन के शानदार शतक की बदौलत 352 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 316 रन पर ढेर हो गई।

इस मैच के दौरान एक तरफ जहां क्रिकेट फैंस ने धवन, कोहली और रोहित की शानदार बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया। वहीं, दूसरी तरफ कमेंट्री बॉक्स में बैठे वीरेंद्र सहवाग ने पुराने दिनों को याद करते हुए एक बड़ा खुलासा किया।

दरअसल, न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच जॉन राइट भी भारत और ऑस्ट्रेलिया का महामुकाबला देखने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सहवाग को जॉन राइट को देखते ही एक पुरानी घटना याद आ गई। स्टार स्पोर्ट्स 1 पर कमेंट्री के दौरान घटना का जिक्र करते हुए सहवाग ने कहा कि कोच जॉन राइट ने एक बार उनका कॉलर पकड़ लिया था। 

ये वाकया है साल 2002 का, जब भारत इंग्लैंड में नेटवेस्ट सीरीज खेल रहा था। भारत और श्रीलंका के बीच 30 जून को ओवल में मैच खेला जा रहा था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 202 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजी से पहले कोच जॉन राइट ने सहवाग को संभलकर खेलने की हिदायत दी क्योंकि इससे पहले सहवाग जल्दबाजी और गलत शॉट लगाने की वजह से कई बार आउट हो चुके थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत काफी खराब रही। टीम इंडिया को पहला झटका 17 रन के स्कोर पर सौरव गांगुली के रुप में लगा। इसके बाद सहवाग भी 26 रन के स्कोर पर आउट हो गए। सहवाग के इस तरह आउट होने से कोच जॉन राइट काफी गुस्सा हुए और जैसे ही सहवाग ड्रेसिंग रूम में पहुंचे जॉन राइट ने गुस्से में उनका कॉलर पकड़ लिया। यही नहीं कोच ने सहवाग को काफी खरी खोटी भी सुनाई। जॉन राइट के इस व्यवहार से सहवाग काफी नाराज हो गए। हालांकि ये नाराजगी ज्यादा दिन तक नहीं रही और सब कुछ सामान्य हो गया।

गौरतलब है कि जॉन राइट साल 2000 से 2005 के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रहे थे। जॉन राइट की कोचिंग में टीम इंडिया ने अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया था। इस दौरान टीम इंडिया ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी थी। इसके बाद भारत ने 2003 वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय किया था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement