Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India vs South Africa, 1st T20: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच का लाइव प्रसारण

India vs South Africa, 1st T20: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच का लाइव प्रसारण

India vs South Africa 1st T20I: Watch Ind vs SA 2018 Cricket Match Live Streaming (भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच का लाइव प्रसारण) Online from Centurion at Sony Ten 1, Sony Ten Sports HD, Sony Ten 3, SonyLiv TV

Written by: India TV Sports Desk
Published : February 18, 2018 14:17 IST
विराट कोहली और एबी डी...
विराट कोहली और एबी डी विलियर्स

आज से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है, तो वहीं क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका भी नये सिरे से शुरुआत करना चाहेगा। वनडे सीरीज में भारत ने दक्षिण अफ्रीका की एक नहीं चलने दी और मेजबान टीम को चारों खाने चित कर दिए। अब टीम इंडिया टी20 सीरीज में भी दक्षिण अफ्रीका को धोकर अपने विजय अभियान को जारी रखना चाहेगी।

भारत की दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर टी20 में अच्छी यादें जुड़ी हैं। उसने अपना पहला टी20 मैच में 2006 में इसी देश में खेला था और इसके एक साल बाद उसने दक्षिण अफ्रीका में ही महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में पहला टी20 विश्व कप जीता था।

भारत ने 2017 चैंपियन्स ट्रॉफी से लेकर अब तक दस टी20 मैच खेले हैं जिनमें से सात में उसने जीत दर्ज की जिससे साफ है कि इस प्रारूप में टीम अच्छी फॉर्म में चल रही है। इस टी20 सीरीज के लिये रैना, के एल राहुल और जयदेव उनादकट को भी टीम से जोड़ा गया है। इन तीनों ने कल सेंचुरियन में छठे वनडे से पहले नेट्स पर दो घंटे तक अभ्यास किया। वांडरर्स में भी आज वैकल्पिक अभ्यास सत्र का आयोजित किया गया। 

कहां होगा मैच: पहला टी20 मैच जॉहान्सबर्ग के वांडरर्स में खाला जाएगा।

​मैच का समय: पहला टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे शुरू होगा

इस चैनल पर होगा मैच का लाइव टेलीकास्ट

मैच का लाइव टेलीकास्ट Sony Ten नेटवर्क पर होगा

लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Sony Liv पर होगी।

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए यहां लॉगिन करें

​हिंदी में लाइव स्‍कोर, अपडेट और विश्‍लेषण के लिए आप  www.khabarindiatv.com पर लॉगिन कर सकते हैं। यहां पर आप लाइव स्कोर और मैच के अपडेट्स देख सकते हैं। 

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच पहले टी20 मैच का लाइव प्रसारण Sony Ten 1, Sony Ten 1 HD, Sony Ten 3 और Sony Ten 3 HD पर देखा जा सकता है। लाइव प्रसारण 6 बजे से शुरू होगा। मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग SonyLIV App और इसकी वेबसाइट SonyLiv.com पर होगी। इसके अलावा, live match score, South Africa vs India, 1st T20I, Latest Cricket Score, लाइव स्कोर, अपडेट्स और एनालिसिस के लिए https://www.khabarindiatv.com/sports/ के खेल सेक्शन पर आएं।

टीम इस प्रकार हैं ... 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, शारदुल ठाकुर में से। 

दक्षिण अफ्रीका: जेपी ड्यूमिनी (कप्तान), फरहान बेहार्डियन, जूनियर डाला, एबी डिविलियर्स, रीजा हेन्ड्रिक्स, क्रिस्टियन जोनेकर, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, डेन पीटरसन, आरोन फांगिसो, एंडेल फेलुकवायो, तबरेज शम्सी, जॉन-जॉन स्मिट्स में से। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement