आज लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में वर्ल्ड इलेवन बनाम वेस्टइंडीज का मैच खेला जाना है। इस मैच को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। मैच में दुनियाभर के कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। आईसीसी वर्ल्ड इलेवन टीम की कमान पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी संभालेंगे। वहीं, इस टीम में इंग्लैंड के 3, भारत, पाकिस्तान के 2-2. अफगानिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, न्यूजीलैंड का 1-1 खिलाड़ी हिस्सा ले रहा है। भारत की तरफ से दिनेश कार्तिक और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी खेलते नजर आएंगे। हालांकि शमी से पहले हर्दिक पंड्या को इस टीम में जगह दी गई थी। लकिन मैच से पहले पंड्या चोटिल हो गए और उनकी जगह शमी को टीम में चुन लिया गया। आइए आपको बताते हैं मैच से जुड़ी हर जानकारी।
कहां खेला जाएगा आईसीसी वर्ल्ड इलेवन बनाम वेस्टइंडीज मैच?
ये मैच इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
क्यों खेला जा रहा है आईसीसी वर्ल्ड इलेवन बनाम वेस्टइंडीज मुकाबला?
ये मैच इसलिए खेला जा रहा है क्यों पिछले साल आंधी-तूफान से वेस्टइंडीज में खासा नुकसान हुआ था और मुकाबले से होने वाली कमाई का इस्तेमाल मैदानों की मरम्मत के लिए किया जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा आईसीसी वर्ल्ड इलेवन बनाम वेस्टइंडीज मैच?
ये मैच भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से खेला जाएगा।
कहां देख सकते हैं आईसीसी वर्ल्ड इलेवन बनाम वेस्टइंडीज का मुकाबला?
आईसीसी वर्ल्ड इलेवन बनाम वेस्टइंडीज का आप सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एचडी पर देख सकते हैं।
ये हैं दोनों टीमें
आईसीसी वर्ल्ड इलेवन: शाहिद अफरीदी, सैम बिलिंग्स, सैम कुर्रन, तमीम इकबाल, टेमल मिल्स, दिनेश कार्तिक, राशिद खान, संदीप लामिछाने, मिचेल मैक्लेनघन, शोएब मलिक, तिसारा परेरा, ल्यूक रॉन्की, आदिल राशिद।
वेस्टइंडीज: कार्लोस ब्रेथवेट, सैमुअल बद्री, रयाद एमरिट, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, एविन लुईस, एशले नर्स, कीमो पॉवेल, रोवमैन पॉल, दिनेश रामदीन, मार्लन सैमुअल्स, केसरिक विलियम्स।