कोरोना महामारी के कारण जहां सभी प्रकार के खेलों पर रोक लगी हुई है वहीं सभी खिलाडी इन दिनों घर पर बैठकर सोशल मीडिया के जरिये बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण इन दिनों एक सीरीज चला रहे हैं। जिसमें वो हर रोज टीम इंडिया के एक खिलाडी के बारे में ख़ास बात बताते हैं। हलांकि इसमें लक्ष्मण ने उन्ही खिलाडियों को शामिल करने की शर्त रखी है जिनके साथ वो क्रिकेट के मैदान में खेले हैं। इस कड़ी में लक्ष्मण ने अब द्रविड़ को चुना है। भारत के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन रहे राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया की दीवार ( द वॉल ) कहा जाता था। यही कारण है कि लक्ष्मण ने अपने साथी खिलाड़ी रहे द्रविड़ को क्रिकेट का सबसे होनहार विधार्थी बताया।
लक्ष्मण ने राहुल के साथ अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की और ट्वीट कर कहा कि 'पूरे समर्पण के साथ मैच खेलने वाले राहुल द्रविड़ हमेशा एक टीम मैन रहे। उन्होंने हर चुनौती का डटकर सामना किया। किसी भी परिस्थिति में न कहना उन्होंने नहीं सीखा। उन्होंने लिमिटेड ओवर क्रिकेट में न सिर्फ विकेटकीपिंग की बल्कि टेस्ट में ओपनिंग की जिम्मेदारी भी निभाई।'
गौरतलब है कि दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर टीम इंडिया को कई यादगार मैच जीताएं हैं। लक्ष्मण-द्रविड़ ने क्रिकेट की मजबूत टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट और कोलकाता टेस्ट में भारत की यादगार जीतों में अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा दोनों खिलाड़ियों में एक बात समान थी कि दोनों स्लिप पॉजिशन में काफी उम्दा फील्डिंग करते थे। राहुल द्रविड़ को बेशक टेस्ट स्पेशलिस्ट कहा जाता था लेकिन उन्होंने वनडे क्रिकेट में भी अपनी उपयोगिता साबित की है।
ये भी पढ़ें - आईपीएल 2020 खेलने की तैयारी कर रहा है ये विदेशी गेंदबाज, डालता है 154 kmph की स्पीड से गेंद
द्रविड़ का नाम दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल है जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में दस हजार से ज्यादा रन बनाए हों। राहुल द्रविड़ को टेस्ट कप्तान के रूप में सबसे बड़ी कामयाबी उस समय मिली जब टीम ने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके घर में टेस्ट मैच जीता था। इतना ही नहीं द्रविड़ को गेंदबाज जल्द आउट भी नहीं कर पाते थे जिस कारण वो वर्ल्ड क्रिकेट में ‘द वॉल’ के नाम से फेमस भी हुए। द्रविड़ ने अपने करियर में 164 टेस्ट मैच और 344 वनडे जबकि 1 अंतराष्ट्रीय टी20 मैच भी खेला है। इस तरह टेस्ट में उनके नाम 13,288 तो वनडे में 10,889 रन हैं। जबकि 1 टी20 में उनके नाम 31 रन की पारी शामिल है।