Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऋषभ पंत को लेकर यह क्या बोल गए रवि शास्त्री, बल्लेबाजी ही नहीं विकेटकीपिंग पर भी कह दी यह बात

ऋषभ पंत को लेकर यह क्या बोल गए रवि शास्त्री, बल्लेबाजी ही नहीं विकेटकीपिंग पर भी कह दी यह बात

पंत के इस खेल से टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री काफी प्रभावित हैं और इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के बाद उन्होंने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस युवा खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है।   

Edited by: India TV Sports Desk
Published : March 07, 2021 16:11 IST
Ravi Shastri, Rishabh Pant, India vs England, Virat Kohli
Image Source : TWITTER/@MPPARIMAL Rishabh Pant

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में पंत ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को 3-1 से सीरीज जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पंत के इस खेल से टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री काफी प्रभावित हैं और इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के बाद उन्होंने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस युवा खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है। 

यह भी पढ़ें-  भारत के इन 6 वेन्यू पर खेला जाएगा IPL का 14वां सीजन, क्या आपके शहर का है इसमें नाम ?

शास्त्री ने कहा, ''21 साल की उम्र में पंत जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, मैं भी इस उम्र में ऐसा ही था। मैं खुद को उससे जुड़ा हुआ महसूस कर रहा हूं और उसे समझ सकता है। आईपीएल 2020 के बाद से उस पर काफी भार आ गया है। उसने इस दौरान कड़ी मेहनत की है जो सिर्फ हम नहीं बल्कि पूरी दुनिया अब देख रही है।''

उन्होंने कहा, ''पंत एक स्वभाविक मैच विनर खिलाड़ी हैं। पिछले दो महीने में उसने भारत के लिए जो किया वह कोई पूरे जीवन में भी नहीं कर सकता है। उसने अपने विकेटकीपिंग में बेहतरीन सुधार किया है।''

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट में पारी और 25 रनों से जीत दर्ज की। इसके साथ ही वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई। फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान का यह तेज गेंदबाज शाहिद अफरीदी की बेटी के साथ करेंगे निकाह : रिपोर्ट

 

दोनों टीमों के बीच यह फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा जबकि 23 जून की तारीख रिजर्व डे के रूप में रखा गया है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-1 से जीत दर्ज करने के बाद अब भारत अब मेहमान टीम के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज भी खेलेगा, जिसकी शुरुआत 12 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement