वनडे क्रिकेट में तेजी से 43 शतक लगा चुके विराट कोहली की बल्लेबाजी के सभी कायल हैं। कोहली के अंदर रनों को चेज करते हुए शतक मारने व टीम को जीताने की कला उन्हें बाकी बल्लेबाजों से ख़ास बनाती है। इतना ही नहीं कोहली ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को पहली बार ऑस्ट्रेलियामें टेस्ट सीरीज में पिछले साल 2019 में जीत दिलाई थी। यही कारण है की वर्ल्ड क्रिकेट में विराट कोहली की तुलना टॉप बल्लेबाजों व कप्तान में की जाती है। जिसको लेकर अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाडी आमिर सोहेल ने भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की तुलना अपने पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद से की है। सोहेल ने कहा है कि मियांदाद की तरह ही भारतीय कप्तान अपनी टीम के साथियों को साथ लेकर चलते हैं।
सोहेल ने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मेरे लिए सबसे अहम चीज यह है कि बड़े खिलाड़ी निकल कर आने चाहिए। वह निजी तौर पर महान होते हैं लेकिन उनकी महानता टीम की मदद नहीं करती है। जब आप पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास और इसकी महानता की बात करते हो तो सबसे पहले मेरे जेहन में मियांदाद का नाम आता है।"
उन्होंने कहा, "उनकी महानता का आज भी जिक्र होता है क्योंकि वह बाकी टीम के स्तर को ऊपर उठाते थे। जब आप उनके साथ लंबी साझेदारी करते थे तो आपको सीखने को काफी कुछ मिलता था और आप अपने अंदर सुधार करने को लेकर प्रेरित होते थे।"
बाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "यही कोहली ने किया है। अगर आप कोहली के आसपास देखेंगे तो हर खिलाड़ी ने उनके साथ सुधार किया है और इसिलए उनको महान खिलाड़ी का तमगा मिला है।"
ये भी पढ़ें - इस भारतीय खिलाड़ी की सचिन तेंदुलकर से तुलना करना ठीक नहीं, एस श्रीसंत ने बताया कारण
वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट की बात करें तो कोरोना महामारी का खतरा इस साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्वकप के उपर भी मंडरा रहा है। जिसके चलते आईसीसी ने टी20 के भविष्य को लेकर कोई भी फैसला लेने के लिए 10 जून तक का समय माँगा है। जबकि कई क्रिकेट पंडित और दिग्गजों का कहना है कि 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होने वाले इस इस विश्वकप को रद्द या स्थगित करके दुनिया की सबसे बड़ी इंडियन प्रीमीयर लीग कराई जानी चाहिए। जिसके लिए बीसीसीआई भी 29 मार्च से स्थगित हुए आईपीएल को सितंबर से नवंबर के बीच कराने पर विचार कर रहा है।