Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. धोनी और कोहली की कप्तानी में क्या है सबसे बड़ा अंतर, आगरकर ने किया खुलासा

धोनी और कोहली की कप्तानी में क्या है सबसे बड़ा अंतर, आगरकर ने किया खुलासा

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजित आगरकर का मानना है कि दोनों के बीच बड़ा अंतर यह था कि धोनी अपनी रणनीति स्पिनरों को ध्यान में रखकर बनाते थे और कोहली का तेज गेंदबाजों पर ज्यादा भरोसा है।  

Written by: India TV Sports Desk
Published : August 26, 2020 11:55 IST
Virat Kohli and MS Dhoni
Image Source : BCCI Virat Kohli and MS Dhoni

भारतीय क्रिकेट में सौरव गांगुली के बाद टीम इंडिया को अर्श से फर्श तक हाल ही में क्रिकेट से संन्यास ले चुके पूर्व कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने पहुँचाया। जिसके बाद दमदार तैयार टीम इंडिया को विराट कोहली भी आगे लेकर चल रहे हैं। उनकी कप्तानी में टेस्ट टीम इंडिया ने पहली बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर साल 2019 में टेस्ट सीरीज जीती। जबकि धोनी ने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में टीम इंडिया को आईसीसी की तीनो ट्रॉफी ( 2007 टी20 विश्वकप, 2011 विश्वकप और 2013 चैम्पियंस ट्राफी ) जिताई जबकि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से साल 2014 में ही संन्यास ले लिया था। हलांकि उन्होंने अपनी टेस्ट कप्तानी में भी टीम इंडिया को रैंकिंग नंबर वन तक पहुँचाया था। ऐसे में दोनों की कप्तानी में बारीक फर्क बताते हुए टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजित आगरकर का मानना है कि दोनों के बीच बड़ा अंतर यह था कि धोनी अपनी रणनीति स्पिनरों को ध्यान में रखकर बनाते थे और कोहली का तेज गेंदबाजों पर ज्यादा भरोसा है।

जिसके पीछे का कारण आगरकर ने बताया कि पिछले 5 सालों में भारतीय तेज गेंदबाजी में हुए क्रांतिकारी बदलाव हैं। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया के पास भारतीय क्रिकेट के इतिहास का सबसे मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण माना जाता है। जिसमें जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव जैसे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने विदेशी पिचों पर अपनी रफ्तार और सटीक लाइन एंड लेंथ से सभी बल्लेबाजों को पानी पिला रखा है। ऐसे में आगरकर का मानना है कि कोहली भारतीय क्रिकेट की एक अलग परिभाषा लिख रहे हैं। 

ये भी पढ़े : ENG vs PAK : इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट में बने ये 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

आगरकर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' में कहा, ''यही वजह है कि जब भारत विदेशों में टेस्ट खेलता है तो परिणामों में परिवर्तन दिखाई देता है। परफॉर्मेंस बेहतर होती है और हम अधिक प्रतियोगी क्रिकेट खेल पाते हैं। मुझे लगता है कि धोनी और कोहली की सफलता में यह बड़ा अंतर है।''

ये भी पढ़े : यूट्यूब पर धोनी की तारीफ करना सकलेन मुश्ताक को पड़ा भारी, PCB ने लगाई कड़ी फटकार

उन्होंने आगे कहा, ''विराट और धोनी दोनों का टीम का नेतृत्व करने का अपना अंदाज है और दोनों को ही इसमें सफलता मिलती है।'' उन्होंने कहा कि बेशक दोनों का तरीका अलग हो, लेकिन दोनों ही अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करते हैं। 

ये भी पढ़े : 'उन जैसा खिलाड़ी टीम में रहना अच्छी बात है' KXIP के इस धाकड़ खिलाड़ी के बारे में बोले केएल राहुल

उन्होंने अंत में कोहली के लिए कहा, ''विराट कोहली तीनों फॉर्मैट में लंबे समय से कप्तान हैं और परिणाम हम देख ही रहे हैं। यदि आप अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करते हैं तो वे अपने कप्तान के पक्ष में परिणाम लाते हैं।''

बत दें की टीम इंडिया को इस साल के अंत में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। जहां उसे 4 टेस्ट मैचों और वनडे सीरीज भी खेलनी है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement