Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्या भविष्यवाणी थी सचिन की मिशल जॉनसन के बारे में'

क्या भविष्यवाणी थी सचिन की मिशल जॉनसन के बारे में'

बल्लेबाज़ों में ख़ौफ़ पैदा कर देने वाले ऑस्ट्रेलिया के फ़स्ट बॉलर मिशल जॉनसन ने हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहा है और तब से क्रिकेट जगत में खलबली से मची हुई है। चारों तरफ़

India TV Sports Desk
Updated on: November 25, 2015 12:31 IST
क्या भविष्यवाणी थी...- India TV Hindi
क्या भविष्यवाणी थी सचिन की मिशल जॉनसन के बारे में?

बल्लेबाज़ों में ख़ौफ़ पैदा कर देने वाले ऑस्ट्रेलिया के फ़स्ट बॉलर मिशल जॉनसन ने हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहा है और तब से क्रिकेट जगत में खलबली से मची हुई है। चारों तरफ़ से जॉनसन को शुभकामनाएं मिल रही हैं और कई लोग उनके फ़ैसले पर हैरान का भी इज़हार कर रहे हैं।

जॉनसन ने 2013-14 की ऐशेज़ सीरीज़ में अपने करिअर की सबसे घतक गेंदबाज़ी की थी। उन्होंने उस सीरीज़ में 37 विकेट लिये थे। वह ऐशेज़ सीरीज़ में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के रिकार्ड से बस पांच विकेट से चूक गए। ये रिकार्ड रॉडनी हॉग के नाम है लेकिन उस समय सीरीज़ छह मैचों की हुआ करती थी। इसी सीरीज़ में जनसन ने 156.8 कि.मी की रफ़्तार से अपनी सबसे तेज़ गेंद फ़ेकी थी।

लेकिन क्या आपको मालूम है कि इस सीरीज़ में जॉनसन क़हर बरपा करेंगे ये भविष्यवाणी किसने पहले ही कर दी थी? जी नहीं, हम यहां किसी ज्योतिषी की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि बात कर रहे हैं मुंबई इलेवन के जॉनसन के सहयोगी महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर की।

सचिन ने ऑस्ट्रेलिया में ऐशेज़ सीरीज़ शुरु होने के पहले एक इंटरव्यूह में कहा था कि जॉनसन इस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा फिर कायम कर ऐशेज़ पर कब्ज़ा दिलवा देंगे।

तेंदुलकर ने ये भविष्यवाणी भारत में वनडे सीरीज़ में जॉनसन की गेंदबाज़ी के आधार पर की थी।

तेंदुलकर ने कहा था, “इंग्लैंड साबित करना चाहेगी कि वह घरेलू ऐशेज़ सीरीज़ जीतने के बाद घर के बाहर भी अच्छा खेल सकती है। दूसरी तरफ़ ऑस्ट्रेलिया इग्लैंड को ग़लत साबित करना चाहेगी। ये बहुत दिलचस्प होगा और जिस तरह से जॉनसन ने भारत के क़िलाफ़ वनडे में बॉलिंग की है उससे ये मुक़ाबला और दिलचस्प होने वाला है।”

इंग्लैंड ने अपने घर में ऐशेज़ सीरीज़ 3-0 से जीती थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया में इसके बाद हुई सीरीज़ 5-0 से हार गई थी। इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जॉनसन की आंधी के सामने उड़ गए थे, उनके पास जॉनसन की स्पीड और बाउंस का कोई जवाब नहीं था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement