Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. डेविड वॉर्नर के 'ट्रिपल क्लब' में शामिल होने पर 'यूनिवर्सल बॉस' गेल ने इस तरह किया स्वागत

डेविड वॉर्नर के 'ट्रिपल क्लब' में शामिल होने पर 'यूनिवर्सल बॉस' गेल ने इस तरह किया स्वागत

पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक लगाने वाले वॉर्नर चौथे बल्लेबाज हैं। इससे पहले भारत के वीरेंद्र सहवाग ने मुल्तान में तिहरा शतक लगाया था।

Reported by: IANS
Updated on: November 30, 2019 20:47 IST
Chris Gayle and David Warner - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Chris Gayle and David Warner 

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को बधाई दी है। वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले सातवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। वॉर्नर ने पाकिस्तान के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच में नाबाद 335 रन बनाए।

गेल ने ट्विटर पर लिखा, "ट्रिपल क्लब में डेविड वॉर्नर का स्वागत।"

गेल और वॉर्नर दुनिया के उन 31 बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक तिहरा शतक लगाया है।

गेल दो बार टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगा चुके हैं। उन्होंने पहली बार 2005 में एंटिगुआ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 317 और 2010 में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ 333 रनों की पारी खेली थी।

वॉर्नर के अलावा टेस्ट मैचों में डॉन ब्रैडमैन (334, 304), आरबी सिम्पसन (311), आरएम कूपर (307), मार्क टेलर (334 नाबाद), मैथ्यू हेडन (380), माइकल क्लार्क (329 नाबाद) ने तिहरे शतक लगाए हैं।

वॉर्नर ने इसके साथ एडिलेड ओवल मैदान पर सर्वोच्च व्यक्तिगत योग अपने नाम किया। इस मैदान पर 299 रनों का रिकार्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम था।

टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिाय के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकार्ड मैथ्यू हेडन के नाम है, जिन्होंने 2003 में पर्थ में जिम्बाब्वे के खिलाफ 380 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से साल 2012 के बाद पहला तिहरा शतक बना है। इससे पहले तिहरा शतक माइकल क्लार्क ने लगाया था।

पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक लगाने वाले वॉर्नर चौथे बल्लेबाज हैं। इससे पहले भारत के वीरेंद्र सहवाग ने मुल्तान में तिहरा शतक लगाया था। इसी के बाद उनका नाम 'मुल्तान का सुल्तान' पड़ गया था।

दिन-रात के टेस्ट मैचों में ये दूसरा तिहरा शतक है। इससे पहले पाकिस्तान के अजहर अली ने 2016 में दुबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ तिहरा शतक लगाया था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement