कप्तान जेसन होल्डर और विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डॉरिच के बीच छठे विकेट के लिये 90 रन की साझेदारी की मदद से वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन छह विकेट पर 246 रन बना लिये थे। इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जो सही साबित होता नजर आने लगा था। श्रीलंका के लिये लाहिरू तिरिमन्ने ने 18 ओवर में 57 रन देकर तीन विकेट लिये जिसमें होल्डर का विकेट शामिल था।
वहीं 46 रन पर खेल रहे डॉरिच दूसरे दिन देवेंद्र बिशू के साथ उतरेंगे जिन्होंने खाता नहीं खोला है। तीन साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले ड्वेन स्मिथ निराशाजनक तरीके से आउट हो गए। क्रेग ब्रेथवेट के साथ पारी का आगाज करने वाले स्मिथ को चांदीमल ने रन आउट किया। वहीं ब्रेथवेट तीसरे ओवर में सुरंगा लकमल की गेंद पर विकेट के पीछे डिकवेला को कैच दे बैठे।
किरोन पॉवेल ने तीसरे विकेट के लिये शे होप के साथ 40 रन जोड़े जो कुमारा की गेंद पर 38 के स्कोर पर बोल्ड हुए। रोस्टन चेस (38) को हेराथ ने मैथ्यूज के हाथों लपकवाया। देखा जाए तो पहला दिन श्रीलंका के नाम रहा। दूसरे दिन श्रीलंका का इरादा वेस्टइंडीज को जल्द से जल्द समेटने का होगा। तो वहीं, वेस्टइंडीज की कोशिश बड़ा स्कोर बनाने की होगी।