पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को खेला गया पहला टी-20 मैच बारिश के चलते रद्द कर दिया गया। मैच को 20 ओवर से घटा कर 9 ओवर का कर दिया गया था, क्योंकि मैच के शुरूआत में ही बारिश ने खलल डाल दिया था।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, 9 ओवर के खेल में कीरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली टीम ने 5 विकेट गवां कर महज 85 रन ही बना सकी।
वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी नहीं रही, सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस को खेल के दूसरे ओवर में ही गर्दन पर चोट लग गई जिसके कारण उन्हें मैदान छोड़ कर जाना परा, सिमंस ने सात गेदों में दो चौके की मदद से महज 9 रन ही बना सके थे।
वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड के अलावा और कोई बल्लेबाज 20 का आकड़ा नहीं पार कर सका, पोलार्ड ने कप्तानी पारी खेलते हुए 9 गेंदो में 1 चौका और दो छक्के की मदद से 22 रन बनाए।
पाकिस्तान के तरफ से तेज गेंदबाज हसन अली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में 11 रन दे कर दो बल्लेबाजो को आउट किया ।
लियोनेल मेसी ने अपने तीनों बच्चों संग खेला फुटबॉल, Video हुआ वायरल
बारिश के चलते दूसरी पारी के साथ-साथ पूरे मैच को ही रद्द कर दिया गया। अब दोनो टीमों के बीच दूसरा टी20 मुकाबला शनिवार को गुयाना में खेला जाएगा।