सेंट जोन्स (एंटीगा)। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने दो टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिये अगले महीने के बांग्लादेश दौरे को मंगलवार को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दे दी हालांकि यह चिकित्सा और अन्य परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : इशांत शर्मा की गैरमौजूदगी में उमेश यादव को मौका मिलने की संभावना
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने जो नया कार्यक्रम जारी किया है उसके अनुसार तीन एकदिवसीय मैच ढाका में 20 और 22 जनवरी तथा चटगांव में 25 जनवरी को खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : अगर स्वदेश में खेलती टीम इंडिया पिंक बॉल टेस्ट तो जीत की संभावना 80 प्रतिशत होती - कपिल देव
इसके बाद चटगांव में तीन से सात फरवरी के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट 11 से 15 फरवरी के बीच ढाका में होगा।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : 'लेकिन अब देर हो गई है', जानें क्यों पैट कमिंस ने शुभमन गिल को लेकर कही ये बात
इस घोषणा का मतलब है कि इस दौरे में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं होंगे। पूर्व कार्यक्रम में टी20 मैच भी शामिल थे।