Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वेस्ट इंडीज़ टी-20 सिरीज़ के लिये पाक-दौरा किया स्थगित, सुरक्षा है चिंता

वेस्ट इंडीज़ टी-20 सिरीज़ के लिये पाक-दौरा किया स्थगित, सुरक्षा है चिंता

वेस्ट इंडीज़ ने तीन मैचों की टी-20 सिरीज़ के लिये पाकिस्तान का अपना दौरा स्थगित कर दिया है क्योंकि शीर्ष कैरेबियाई खिलाड़ियों ने सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है।

Edited by: Bhasha
Published : November 09, 2017 13:53 IST
West Indies
West Indies

कराची: वेस्ट इंडीज़ ने तीन मैचों की टी-20 सिरीज़ के लिये पाकिस्तान का अपना दौरा स्थगित कर दिया है क्योंकि शीर्ष कैरेबियाई खिलाड़ियों ने सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है। पीसीबी सूत्रों ने कहा कि इस दौरे की योजना अब अगले साल बनायी जायेगी, जब दोनों टीमों के लिये विंडो उपलब्ध होगी क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दौरे के लिये कोई अधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

एक सूत्र ने कहा, ‘‘जब वेस्ट इंडीज बोर्ड ने अपने क्रिकेटरों से बात की तो कुछ खिलाड़ी दौरे पर नहीं आना चाहते थे। सीनियर खिलाड़ी जैसे क्रिस गेल, किरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो ने स्पष्ट कर दिया कि अगर यह सिरीज़ आयोजित होती है तो वे इसके लिये उपलब्ध नहीं होंगे। यहां तक कि वेस्टइंडीज खिलाड़ी संघ (डब्ल्यूआईपीए) भी आईसीसी द्वारा नियुक्त की गयी सुरक्षा कंपनी की पाकिस्तान में सुरक्षा और इंतजामों की जांच की रिपोर्ट के बावजूद थोड़ा चिंतित था।’’ 

जांच दौरों और सुरक्षा विशेषज्ञों की सकारात्मक रिपोर्ट के बाद विश्व एकादश की टीम सितंबर में लाहौर में तीन टी-20 मैच खेलने आयी थी और श्रीलंका बोर्ड ने भी 29 अक्तूबर को एकमात्र टी20 के लिये अपनी टीम भेजी थी, हालांकि इसमें शीर्ष खिलाड़ी मौजूद नहीं थे। सूत्र ने कहा, ‘‘लेकिन शायद विश्व एकादश और श्रीलंकाई टीम का दौरा भी वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की चिंताओं को खत्म करने के लिये काफी नहीं था।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement