वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। ब्रावो ने लगभग 14 साल तक क्रिकेट खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले ड्वेन ब्रावो ने अचानक ये फैसला लिया है। ड्वेन ब्रावो को वेस्टइंडीज का सबसे बड़ा खिलाड़ी माना जाता रहा है और उनकी मौजूदगी में वेस्टइंडीज ने कई बड़े और ऐतहासिल मैच जीते हैं। हाल के समय में ड्वेन ब्रावो को टी20 का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता रहा है। ड्वन ब्रावो लंबे समय से वेस्टइंडीज टीम से बाहर थे और माना जा रहा है कि क्रिकेट वेस्टइंडीज ने हाल ही में जिन 25 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी उसमें ड्वेन ब्रावो का नाम नहीं था और इसके बाद ही उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया। ब्रावो ने कहा, 'आज मैं क्रिकेट जगत को बताना चाहता हूं कि मैंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।'' (Read in English)
Highlights
- ड्वेन ब्रावो ने किया संन्यास का ऐलान
- ब्रावो ने कहा- युवाओं को मौका देने का वक्त
- ब्रावो ने साल 2004 में डेब्यू किया था
ब्रावो ने आगे कहा, 'मुझे आज भी 14 साल पहले का वो दिन याद है जब मैंने वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट मैच में डेब्यू किया था और इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान में पहली बार टेस्ट कैप पहनकर उतरा था। मेरे अंदर क्रिकेट को लेकर जुनून कभी कम नहीं हुआ और ये हमेशा मेरे अंदर रहा।'
ब्रावो ने कहा, 'मैं अब वो ही करना चाहता हूं जो कि हर खिलाड़ी करता है। मैं युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। इस मौके पर मैं उन सब लोगों का धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने मेरा साथ दिया। मैं ड्रेसिंग रूप में साथी खिलाड़ियों के साथ बिताए गए पल कभी नहीं भूल पाऊंगा।'
35 साल के ब्रावो ने वेस्टइंडीज के लिए 40 टेस्ट मैचों में 2,200 रन और 86 विकेट, 164 वनडे मैचों में 2,968 रन और 199 विकेट और 66 टी20 मैचों में 1,142 रन और 52 विकेट लिए थे।