वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के लिए आगामी न्यूजीलैंड दौरे का रास्ता अब साफ हो गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताया है कि सरकार से उन्हें मंजूरी मिल गई है ऐसे में यह दोनों देश न्यूजीलैंड का दौरा कर सकती है। इसके साथ ही एनजेडसी ने यह कहा है कि जल्द ही आगामी गर्मियों के सीजन के लिए वह शेड्यूल की घोषणा करेंगे।
क्रिकेट बोर्ड ने अपने जारी एक बयान में कहा, ''हमें सरकार से वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट के मेजबानी की मंजूरी मिल गई है। इस दौरान सरकार के द्वारा जारी किए सभी तरह से स्वास्थ्य से संबंधी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा और जल्द ही इन दोनों देशों के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी जाएगी।''
यह भी पढ़ें- इस महिला क्रिकेटर ने T20I में कर दिया ऐसा कमाल, जो विराट और रोहित भी नहीं कर पाए
हालांकि इस बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने आगामी वनडे सीरीज को स्थगित कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी थी।
यह भी पढ़ें- ICC ने डीन जोन्स के निधन पर जताया शोक, कहा- क्रिकेट पर उनका बड़ा प्रभाव रहा
इसके अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के साथ खेली जाने वाली एकमात्र टेस्ट सीरीज को भी स्थगित कर दिया है। हालांकि स्थगित हुई इन मुकाबलों के लिए सीए ने अभी नई तारीखों की घोषणा नहीं की है।
वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने आगमी सीजन में भारत के खिलाफ चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज की मेजबानी करने वाला है। ऐसे में स्थगित हुए सीरीज को इसके बाद ही खेला जा सकता है।