Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WI v SL, 2nd Test: बारिश के कारण बाधित रहा तीसरे दिन का खेल, विंडीज ने बनाई मैच पर पकड़

WI v SL, 2nd Test: बारिश के कारण बाधित रहा तीसरे दिन का खेल, विंडीज ने बनाई मैच पर पकड़

वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन बारिश के व्यवधान के बीच श्रीलंका पर अपनी स्थिति मजबूत बनाये रखी।

Reported by: Bhasha
Published on: April 01, 2021 10:27 IST
WI v SL : बारिश के कारण...- India TV Hindi
Image Source : WINDIES CRICKET WI v SL : बारिश के कारण बाधित रहा तीसरे दिन का खेल, वेस्टइंडीज ने बनाई मैच पर पकड़

नॉर्थ प्वाइंट (एंटीगा)। वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन बारिश के व्यवधान के बीच श्रीलंका पर अपनी स्थिति मजबूत बनाये रखी। बारिश के कारण तीसरे दिन केवल 40.3 ओवर का खेल हो पाया। श्रीलंका ने तीन विकेट पर 136 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाकर आठ विकेट पर 250 रन तक पहुंचायी और वह अब भी वेस्टइंडीज से 104 रन पीछे है।

वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 354 रन बनाये थे। पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले पाथुम निसांका 49 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि लेसिथ इम्बुलडेनिया को अभी खाता खोलना है। निसांका ने 119 गेंदों का सामना करके श्रीलंका की पारी को संवारने का काम किया। श्रीलंका की तरफ से सुबह दिनेश चंदीमल (44) और धनंजय डिसिल्वा (39) ने पारी आगे बढ़ायी लेकिन ये दोनों अपनी पारियों को लंबी नहीं खींच पाये। चंदीमल को दिन के पहले ओवर में ही जीवनदान मिला लेकिन वह इसका लाभ नहीं उठा पाये।

IPL 2021 : धोनी की टीम CSK को लगा बड़ा झटका, टूर्नामेंट से अलग हुए जोश हेजलवुड

शैनोन गैब्रियल की गेंद पर स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक हेडन वाल्स ने उनका कैच लिया। बारिश के पहले व्यवधान के बाद धनंजय को आफ स्पिनर जरमाइन ब्लैकवुड ने पगबाधा आउट किया। बारिश के कारण इसके बाद लगभग एक घंटे तक खेल नहीं हो पाया जिसके कारण लंच जल्दी लेना पड़ा।

खिलाड़ी बाद में मैदान में उतरे लेकिन तीसरे व्यवधान के बाद ढाई घंटे तक खेल नहीं हो पाया। विकेटकीपर निरोशन डिकवेला ने जैसन होल्डर की गेंद पर आउट होने से पहले 25 गेंदों पर 21 रन बनाये। सुरंगा लखमल ने अलजारी जोसेफ की गेंद पर आसान कैच थमाया जबकि होल्डर ने दुशमंत चमीरा (दो) को विकेट के पीछे कैच कराया।

रजत भाटिया का खुलासा, स्मिथ नहीं बल्कि धोनी के कारण IPL 2017 के फाइनल में पहुंची थी पुणे सुपरजायंट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement