Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 2016 के टी-20 विश्व कप विजेता से भी बेहतर है वेस्टइंडीज की मौजूदा टीम : ड्वेन ब्रावो

2016 के टी-20 विश्व कप विजेता से भी बेहतर है वेस्टइंडीज की मौजूदा टीम : ड्वेन ब्रावो

स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का मानना है कि वेस्टइंडीज की मौजूदा टीम साल 2016 में टी-20 विश्व कप विजेता टीम से भी बेहतर थी।

Edited by: Bhasha
Published on: May 07, 2020 13:09 IST
dwayne bravo, bravo, t20 cricket, cricket news, cricket- India TV Hindi
Image Source : PTI West Indies Cricket Team

स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो वेस्टइंडीज की मौजूदा टी20 टीम की बल्लेबाजी की गहराई से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने कहा कि यह टीम 2016 में विश्व कप जीतने वाली टीम से बेहतर है और किसी भी विरोधी टीम को डरा सकती है। ब्रावो ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘श्रीलंका में पिछली सीरीज के दौरान हमारी टीम मिटिंग हुई और कोच फिल (सिमंस) ने खिलाड़ियों की सूची बल्लेबाजी क्रम में बनाई और उन्होंने मेरा नाम नौवें स्थान पर लिखा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ इसके बाद मैंने साथी खिलाड़ियों से कहा, सुनिए, मुझे नहीं लगता कि मैं कभी ऐसी टी-20 टीम का हिस्सा रहा जब मुझे नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करनी पड़ी हो।’’ 

ब्रावो ने कहा, ‘‘मैं हमारे बल्लेबाजी क्रम से बेहद प्रभावित था और मैंने साथी खिलाड़ियों से कहा कि सुनो, मुझे लगता है कि यह टीम असल में हमारी विश्व कप विजेता टीम से बेहतर है और यह कोई मजाक नहीं है, क्योंकि हमारी बल्लेबाजी 10वें स्थान तक है।’’ 

यह भी पढ़ें- मई के अंत तक मैदान पर ट्रेनिंग करने लौट सकते हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी - रिपोर्ट

आगामी टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के अभियान को मजबूत करने के लिए पिछले साल दिसंबर में संन्यास से वापसी करने वाले ब्रावो ने कहा कि इस टीम के बल्लेबाजों ने उनकी भूमिका को विशेषज्ञ गेंदबाज तक सीमित कर दिया है। 

उन्होंने कहा, ‘‘यह विरोधी को डराने वाली टीम है और यह मुझे रोमांचित करता है। इसलिए मैं गेंदबाज के रूप में अपना काम करूंगा, पारी के बाद के ओवरों को नियंत्रित करने का प्रयास, विशेषकर पारी के अंत में डेथ गेंदबाजी के दौरान जो अतीत में हमारे लिए थोड़ी चिंता का सबब रहा है।’’ 

यह भी पढ़ें- डेविड वॉर्नर ने चुनी IPL की ऑल टाइम फेवरेट प्लेइंग इलेवन, इन दिग्गजों को नहीं मिली जगह

जनवरी में आयरलैंड के खिलाफ वापसी करने वाले ब्रावो ने कहा, ‘‘आपने देखा कि ओशेन थॉमस ने अपनी गति के साथ श्रीलंका में क्या किया। आपके पास शेल्डन कोटरेल भी है जो आक्रमण का अगुआ है, केसरिक विलियम्स बेंच पर है इसलिए चीजें एक बार फिर अच्छी लग रही हैं।’’ 

ब्रावो ने कप्तान कीरोन पोलार्ड की भी तारीफ की जिन्होंने पिछले साल सीमित ओवरों की टीम की कमान संभाली थी। उन्होंने कहा, ‘‘उसे (पोलार्ड को) जीतना पसंद है। यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है और एक कप्तान के रूप में वह जीतने के लिए कुछ भी करता है, सही तरीके और सही भावना से और वह जीतने के लिए प्रतिबद्ध है, अंतर पैदा करने के लिए।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement