किंगस्टन| कोरोना महामारी के कारण जहां सभी प्रकार के खेलों पर रोक लगी हुई हैं। वहीं दूसरी तरफ तमाम खेल संस्थानों और क्रिकेट बोर्ड को आर्थिक संकट का सामना भी करना पड़ा रहा है। जिसके चलते हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जहां अपने कई सदस्यों का वेतन काटा वहीं इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड भी इस तरफ रूख करने की सोच रहा है। इसी बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख रिकी स्केरिट ने भी माना कि उनके बोर्ड की हालत कोरोना महामारी के चलते आईसीयू में रहने वाली हो गई हैं। जिससे अब वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड भी अपने लोगों के वेतन में कटौती कर सकता है।
इस बात की जानकारी देते हुए स्केरिट ने ‘गार्डियन मीडिया स्पोटर्स’ को दिये इंटरव्यू में कहा ,‘‘ इस संकट ने पहले ही से आर्थिक संकट में चल रहे हमारे क्रिकेट बोर्ड को आईसीयू में डाल दिया है। यह ऐसा ही है कि आप डॉक्टर के पास इलाज के लिये गए और वह दवा देने की वाला था कि आपको दिल का दौरा पड़ गया।’’
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में लेखा और फाइनेंस मैनेजमेंट सलाहकार फर्म पीकेएफ की समीक्षा रिपोर्ट आने के बाद एक समिति का गठन किया गया है। यह समिति दौरे और सीरीज रद्द होने के आर्थिक प्रभावों का आकलन करके अपनी रिपोर्ट देगी जो 27 मई को बोर्ड की अगली बैठक में पेश की जायेगी।
जिसके बारे में स्केरिट ने कहा,‘‘ हमें खर्च कम करने के लिये उपाय करने होंगे।’’
ये भी पढ़ें : COVID-19 संकट के बीच साउथ अफ्रीका के विंडीज दौरे की उम्मीदें अभी भी बरकरार
बता दें कि वेस्टंइडीज की टीम ने अपना आखिरी मैच 6 मार्च को श्रीलंका की धरती पर खेला था। ये T20 सीरीज का दूसरा मैच था जिसमें विंडीज की टीम ने 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज थी। इस मुकाबले के साथ ही वेस्टइंडीज ने 2-0 से सीरीज अपने नाम की थी। हालांकि इससे पहले मेहमान विंडीज टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। जबकि दूसरी तरफ वेस्टइंडीज का इंग्लैंड दौरा भी स्थगित हो गया है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जून में होने वाली टेस्ट सीरीज को आपसी सहमति के बाद पिछले महीने स्थगित कर दिया गया था। 3 मैचों की ये टेस्ट सीरीज पहले 4 जून से केनिंग्टन ओवल में शुरू होनी थी लेकिन कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया। इस तरह लगातार रद्द होते टूट और सीरीज के चलते अब वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की हालत पतली हो चली है।