Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जेसन होल्डर ने जताई उम्मीद निर्णायक मुकाबले में वापसी करगी वेस्टइंडीज

जेसन होल्डर ने जताई उम्मीद निर्णायक मुकाबले में वापसी करगी वेस्टइंडीज

होल्डर ने वेस्टइंडीज की 224 रन की करारी हार के बाद कहा,‘‘हमने निश्चित तौर पर अच्छा खेल नहीं दिखाया।''

Reported by: Bhasha
Updated : October 30, 2018 12:14 IST
जेसन होल्डर
Image Source : AP जेसन होल्डर

मुंबई: वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने सोमवार को कहा कि भारत के खिलाफ चौथे वनडे मैच में उनके खिलाड़ी अपनी क्षमता के साथ सही न्याय नहीं कर पाये और उम्मीद जतायी कि निर्णायक मुकाबले में उनकी टीम वापसी करने में सफल रहेगी। होल्डर ने वेस्टइंडीज की 224 रन की करारी हार के बाद कहा,‘‘हमने निश्चित तौर पर अच्छा खेल नहीं दिखाया। हमने जिस तरह से सीरीज की शुरुआत की और आज से पहले तक हमने जैसा प्रदर्शन किया उसे देखते हुए हम अपनी क्षमताओं से न्याय नहीं कर पाये।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘हमने ढेर सारे रन लुटाये। विकेट बहुत अच्छा था। यह ऐसा विकेट था जिस पर एक बार जमने के बाद आप वास्तव में बड़ा स्कोर बना सकते थे। हमारे किसी बल्लेबाज ने खुद को लंबी पारी खेलने का मौका नहीं दिया।’’ 

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा और अंबाती रायडू के शतकों से पांच विकेट पर 377 रन पर का विशाल स्कोर खड़ा किया और इसके बाद वेस्टइंडीज को 153 रन पर आउट कर दिया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement