Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. माइकल होल्डिंग ने कहा विव रिचर्ड्स की तरह खुद पर कंट्रोल करना सीख जाएंगे विराट कोहली

माइकल होल्डिंग ने कहा विव रिचर्ड्स की तरह खुद पर कंट्रोल करना सीख जाएंगे विराट कोहली

स्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग को लगता है कि विराट कोहली आक्रामक लग सकता है लेकिन वह अभी सीख रहा है और अपने काम में परिपक्वता हासिल करने के दौरान वह संयमित होना भी सीख लेगा।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : January 29, 2018 16:15 IST
विराट कोहली
विराट कोहली

जोहानिसबर्ग: वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग को लगता है कि विराट कोहली आक्रामक लग सकता है लेकिन वह अभी सीख रहा है और अपने काम में परिपक्वता हासिल करने के दौरान वह संयमित होना भी सीख लेगा। होल्डिंग को भारतीय कप्तान और सर विवियन रिचर्ड्स के बीच खेल और कप्तानी दोनों में समानता दिखती है। 

होल्डिंग ने कहा,‘‘इस समय वह युवा कप्तान है, जो महज सीख रहा है और समझ रहा है कि कप्तान होना क्या होता है। कभी कभार वह इतना भावुक हो जाता है कि यह चीज प्रतिद्वंद्वी टीम के लिये ही नहीं बल्कि उनके खिलाड़ियों के लिये भी डराने वाली हो जाती है। जब मैं विराट की तुलना विवियन रिचर्ड्स से करता हूं तो यह सिर्फ बल्लेबाजी हीं नहीं है बल्कि कप्तानी भी है। ’’ 

उन्होंने कहा,‘‘विव के साथ भी ऐसा ही था। जब उन्होंने कप्तानी संभाली तो वह भी इसी तरह के थे। लेकिन बाद में वह परिपक्व हो गये। उन्होंने थोड़ा संयमित होना सीखा और फिर उनकी टीम भी थोड़ी शांत होती चली गयी। इसके बाद परिणाम मिले। मुझे लगता है कि विराट के साथ भी सीखने के लिये इसी तरह की चीजें होंगी।’’ 

भारत ने भले ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वांडरर्स में तीसरा टेस्ट 63 रन से जीत लिया लेकिन उसने शुरूआती दो टेस्ट गंवाकर सीरीज 1-2 से गंवा दी। टेस्ट सीरीज में कोहली के टीम चयन की काफी आलोचना हुई और होल्डिंग को भी उनकी यह नीति पसंद नहीं आयी जिसमें उन्होंने हर 35 टेस्ट में अलग अंतिम एकादश उतारी है। 

होल्डिंग ने कहा,‘‘आप इतनी अलग परिस्थितियों में खेल रहे हो, इतने सारे विदेशी देशों में कि आप सोचते हो कि यह पिच अब इस व्यक्ति के लिये मददगार है और यह किसी और के मुफीद नहीं है। साथ ही आधुनिक खेल में इतना क्रिकेट हो रहा है कि आपको खिलाड़ियों को रोटेट करना पड़ता है, विशेषकर गेंदबाजों को और उन्हें थोड़ा आराम देना होता है। अगर यह कारण है तो वह ऐसा क्यों कर रहा है, आप समझ सकते हो। लेकिन इतने सारे बदलाव करना ठीक नहीं है।’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement