Highlights
- वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।
- विंडीज को 13 से 22 दिसंबर के बीच मेजबानों के खिलाफ तीन मैच की वनडे और इतने ही मैच की टी20 सीरीज खेलनी है।
- इस दौरे पर आंद्रे रसल, शिमरन हेटमायर जैसे खिलाड़ियों ने निजी कारणों का हवाला देते हुए ना जाने का फैसला किया है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। विंडीज को 13 से 22 दिसंबर के बीच मेजबानों के खिलाफ तीन मैच की वनडे और इतने ही मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अनुसार जेसन होल्डर को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया गया है, वहीं फैबियन एलन और ओबेद मैककॉय चोट और रिहैब के कारण बाहर है। इस दौरे पर आंद्रे रसल, शिमरन हेटमायर जैसे खिलाड़ियों ने निजी कारणों का हवाला देते हुए ना जाने का फैसला किया है।
क्रिस गेल का बड़ा बयान, मौजूदा सलामी बल्लेबाज खत्म कर रहे हैं टी20 क्रिकेट का रोमांच
CWI ने एक बयान में कहा, "एविन लुईस, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसल और लेंडल सिमंस व्यक्तिगत कारणों से अनुपलब्ध हैं।"
पाकिस्तान के इस दौरे पर वेस्टइंडीज टीम में कई अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी जगह मिली है। वनडे के लिए, नवागंतुक बल्लेबाज जस्टिन ग्रीव्स, शमर ब्रूक्स, बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ को जगह दी गई है।
COVID-19 के नए वेरिएंट के चलते भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा खतरे में पड़ा
ODI सीरीज़ ICC मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग में वेस्टइंडीज की चौथी सीरीज़ होगी। बता दें, वर्ल्ड कप सुपर लीग के जरिए सात टीमें भारत में ICC मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के ओटोमेटिक क्वालीफाई कर सकती है।
IND v NZ : साउदी ने खोला अपनी सफलता का राज, बताया कैसे भारतीय बल्लेबाजों को किया परेशान
वेस्टइंडीज वनडे टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान), डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, निकोलस पूरन, रेमन रीफर, रोमारियो शेफर्ड , ओडियन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर।
वेस्टइंडीज टी20 टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप कप्तान), डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, शाई होप, अकील होसेन, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ , ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर।