नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अपने मजाकिया अंदाज के लिए जमकर सुर्खियां बटोरने वाले टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अब टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का नया नामकरण कर दिया है।
सहवाग ने अपने ट्वीट में पंड्या को ‘कुंगफू पांड्या’कहकर संबोधित किया। गौरतलब है कि कुंगफू पांडा एक चर्चित एनिमेशन फिल्म हैं, जिसका मुख्य किरदार कुंगफू लोगों का भरपूर मनोरंजन करता है। सहवाग ने हालांकि पांडा की जगह पंड्या शब्द का प्रयोग कर हार्दिक का नया नाम दिया है।
सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया पर जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई देते हुए लिखा कि कुंगफू पांड्या और युजवेंद्र चहल ने शानदार प्रदर्शन किया, महेंद्र सिंह धोनी ने हमेशा की ही तरह इस जीत में भी योगदान दिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में हार्दिक पंड्या ने 83 और महेंद्र सिंह धोनी ने 79 की शानदार पारियां खेलकर टीम इंडिया की जीत में अहम रोल निभाया था। मैच में पंड्या और धोनी ने भारत को पांच विकेट पर 87 रन की नाजुक स्थिति से उबारते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 281 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। पहले वनडे में भारत ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत 26 रन से जीत हासिल की।