Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Aus vs Ind : विराट कोहली के लिए खास रणनीति बना रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर

Aus vs Ind : विराट कोहली के लिए खास रणनीति बना रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर

लैंगर ने कहा कि उनकी टीम तकनीक पर फोकस करेगी और जबर्दस्ती कोहली से भिड़ने की बजाय उसे आउट करने के तरीके तलाशेगी। 

Edited by: Bhasha
Published on: December 15, 2020 11:22 IST
virat kohli, Team India, Steve Smith, Justin Langer, Ind vs Aus, bcci, Aus vs Ind- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES virat kohli

ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि उनकी टीम गुरूवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में विराट कोहली के खिलाफ खास रणनीति लेकर उतरेगी। कोहली चार मैचों की सीरीज का पहला ही मैच खेलेंगे। इसके बाद वह पैटरनिटी अवकाश पर स्वदेश रवाना हो जायेंगे। लैंगर ने कहा ,‘‘ वह महान खिलाड़ी और उतना ही शानदार कप्तान है। मैं उसका काफी सम्मान करता हूं लेकिन उसके लिये खास रणनीति बनानी होगी। हमें पता है कि बतौर कप्तान और बल्लेबाज वह भारतीय टीम के लिये कितना महत्वपूर्ण है। ’’ 

उन्होंने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘रणनीति पर अमल करना भी उतना ही जरूरी है । उसे रन बनाने से रोकना होगा। आखिर में तो वह बल्ले से ही सबसे ज्यादा प्रभाव छोड़ सकता है। अब तक हम उसे काफी समझ और देख चुके हैं और वह भी हमें।’’ 

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में इन दो खिलाड़ियों को देखना चाहते हैं सुनील गावस्कर

लैंगर ने कहा कि उनकी टीम तकनीक पर फोकस करेगी और जबर्दस्ती कोहली से भिड़ने की बजाय उसे आउट करने के तरीके तलाशेगी। उन्होंने कहा ,‘‘ हम विराट को आउट करने की कोशिश करेंगे। वह इतना शानदार खिलाड़ी है कि उसे छींटाकशी के बारे में हम बात भी नहीं कर रहे। यह बकवास है। हम कौशल पर खेलते हैं, भावनाओं पर नहीं। हमें भावनाओं पर काबू रखना होगा।’’ 

ऑस्ट्रेलिया ने भारत से ज्यादा गुलाबी गेंद मैच खेले हैं लेकिन लैंगर का कहना है कि उनकी टीम को इस वजह से कोई फायदा नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा ,‘‘ मैने हमेशा कहा है कि सर्वश्रेष्ठ टीमें और खिलाड़ी हालात के अनुरूप ढल जाते हैं। मैच कितना भी बड़ा हो और गेंद का कोई भी रंग हो। अतीत में हो हुआ, उससे बहुत फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन उसे दोहराना अच्छा होगा।’’ 

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus : गावस्कर और बॉर्डर ने की भविष्यवाणी, ये 4 खिलाड़ी पलट सकते हैं सीरीज का पासा

 

कोच ने कहा ,‘‘ हमने एक साल से टेस्ट नहीं खेला है। मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। चाहे दिन रात का मैच हो या दिन का। मुझे नहीं लगता कि पिछला प्रदर्शन मायने रखता है।’’ 19 की सीरीज में पराजय झेलनी पड़ी थी लेकिन लैंगर ने कहा कि उनके खिलाड़ियों के जेहन में बदले की भावना नहीं है। ॉ

उन्होंने कहा ,‘‘ बदला बहुत अच्छा शब्द नहीं है, प्रतिद्वंद्विता कहना ठीक होगा।’’ उन्होंने खिलाड़ियों के बीच आपसी तालमेल और खेलभावना बढाने का श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग को दिया। कोच ने कहा ,‘‘ सीमित ओवरों की श्रृंखला काफी अच्छे माहौल में खेली गई और उम्मीद करता हूं कि आगे भी ऐसा ही रहेगा। वे प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलेंगे लेकिन खेलभावना के साथ। आईपीएल का यही फायदा है कि खिलाड़ी एक दूसरे को जान लेते हैं। अच्छे रिश्ते बन जाते हैं।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement