Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind Vs SL: जानें, तीसरे और अंतिम टेस्ट को लेकर क्या बोले श्रीलंकाई कप्तान

Ind Vs SL: जानें, तीसरे और अंतिम टेस्ट को लेकर क्या बोले श्रीलंकाई कप्तान

श्रीलंका की क्रिकेट टीम के कप्तान दिनेश चांदीमल ने शुक्रवार को कहा कि...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 11, 2017 17:28 IST
Dinesh Chandimal | AP Photo
Dinesh Chandimal | AP Photo

पल्लेकेले: श्रीलंका की क्रिकेट टीम के कप्तान दिनेश चांदीमल ने शुक्रवार को कहा कि भारत के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच को जीतकर वह सीरीज में सफाए से बचने की पूरी कोशिश करेंगे। चांदीमल ने कहा, ‘सीरीज अभी पूरी नहीं हुई है। बतौर कप्तान मैं हारना नहीं चाहता। भले ही यह दुनिया की नंबर एक या आठवें नंबर की टीम हो, मैं जीतना चाहता हूं। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन नतीजे पर हमारा बस नहीं है।’

उन्होंने कहा, ‘दबाव तो हमेशा रहता है। हम 0-2 से पीछे हैं लेकिन हमारी टीम खराब नहीं है। हमें उम्मीद है कि यह मैच जीतेंगे। यदि ऐसा कर सके तो टीम का मनोबल बढ़ेगा।’ घसियाली पिच को देखते हुए श्रीलंका ने तेज गेंदबाज दुष्मंता चामीरा और लाहिरू गामेगे को घायल रंगाना हेराथ और नुवान प्रदीप की जगह शामिल किया है। चांदीमल ने कहा, ‘हेराथ का नहीं खेलना बड़ा नुकसान है लेकिन हमें उनके बिना खेलना होगा। उनकी कमर में जकड़न है लिहाजा उन्हें आराम दिया गया है। लाहिरू गामेगे और फर्नांडो अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। 2 सीनियर गेंदबाजों के नहीं खेलने से युवाओं के लिए अपनी उपयोगिता साबित करने का अच्छा मौका है। उम्मीद है कि वे इसमें खरे उतरेंगे।’

कप्तान ने कहा कि भारत के खिलाफ मुकाबला काफी कठिन है लेकिन वे इस चुनौती के लिये तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘यह कठिन मुकाबला है लेकिन असल कप्तान को कठिन हालात में टीम के साथ रहना आना चाहिए। यह पूरी टीम के लिए बड़ी चुनौती है लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं।’ चांदीमल ने कहा कि श्रीलंकाई टीम में कई अहम खिलाड़ी नहीं है लेकिन इसे बहाना नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम बहुत अच्छी है। हमारी बदकिस्मती रही कि कई खिलाड़ी चोटिल हो गए और ऐसे में सही टीम संयोजन नहीं बन सका लेकिन इसे बहाना नहीं बनाया जा सकता।’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement