Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. VIDEO: धोनी ने पहले ही कह दिया था ''हम पाकिस्तान से हारेंगे"

VIDEO: धोनी ने पहले ही कह दिया था ''हम पाकिस्तान से हारेंगे"

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के पहले से ही इंग्लैंड और भारत को ख़िताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था और पाकिस्तान को तो कोई गिन भी नहीं रहा था लेकिन तमाम भविष्यवाणियां ग़लत साबित हो गई सिवाय एक के जो पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने काफी पहले कर दी थी।

India TV Sports Desk
Updated : June 23, 2017 8:06 IST
Dhoni
Dhoni

चैंपियंस ट्रॉफ़ी फ़ाइनल में पाकिस्तान के हाथों मिली करारी हार के बाद तरह-तरह की बात हो रही है। कोई बल्लेबाज़ों को ज़ि्मेदार ठहरा रहा है तो कोई बॉलर्स को कोस रहे हैं जो पाकिस्तान को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक नही पाए। एक वर्ग का तो ये भी मानना है कि कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बैटिंग न लेकर भारी भूल की। चैंपियंस ट्रॉफ़ी के पहले से ही इंग्लैंड और भारत को ख़िताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था और पाकिस्तान को तो कोई गिन भी नहीं रहा था लेकिन तमाम भविष्यवाणियां ग़लत साबित हो गई सिवाय एक के जो पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने काफी पहले कर दी थी। धोनी ने कहा था कि हम पाकिस्तान से हारेंगे।

वनडे में भारत के ख़िलाफ़ पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेहतर है लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट में भारत पाकिस्तान पर हमेशा भारी पड़ा है। चैम्पियंस ट्रॉफी को छोड़ दें तो वर्ल्ड कप (50 ओवर वर्ल्ड कप और टी-20 वर्ल्ड कप) में भारत पाकिस्तान से कभी नहीं हारा है हालांकि चैम्पियंस ट्रॉफी की बात करें तो यहां पाकिस्तान भारत से अब 3-2 से आगे है।

चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 180 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद से धोनी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 2016 टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में धोनी ने कुछ ऐसी बातें कही थीं, जो इन दिनों खूब वायरल हो रही है। धोनी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अगर उन पर 0-11 का प्रेशर होता है तो हम पर भी 11-0 का प्रेशर होता है।

धोनी ने कहा था, 'अगर हमें इस बात पर गर्व है कि हम 11-0 से जीते हैं तो एक रिएलिटी ये भी है कि हम कभी ना कभी हारेंगे भी। ऐसा नहीं हो सकता कि हम कभी हारें ही नहीं। आईसीसी इवेंट्स में हमारा प्रदर्शन लगातार सुधरा है। 11-0 का आंकड़ा ऐसा है कि आपको खुद पर गर्व होगा, लेकिन आपको हर बार ही अपनी तरफ से उतना ही ज़ोर लगाना पड़ता है।'

आगे की स्लाइड में देखें इस वीडियो में धोनी ने क्या कहा था

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement