Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दिमाग से उतारना होगा जसप्रीत बुमराह का हौव्वा: एरोन फिंच

दिमाग से उतारना होगा जसप्रीत बुमराह का हौव्वा: एरोन फिंच

भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरॉन फिंच को लगता है कि इस समय अधिकतर टीमें अपने घर में बेहतरीन हैं इसलिए उनकी टीम को घर से बाहर अपने खेल में लगातार सुधार करना होगा।

Reported by: Bhasha
Updated : January 10, 2020 17:07 IST
ind vs aus
Image Source : GETTY IMAGES दिमाग से उतारना होगा बुमराह का हौव्वा: एरोन फिंच

मुंबई| ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने शुक्रवार को कहा कि भारत के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में उनकी टीम के लिये महत्वपूर्ण होगा वे अपने दिमाग में जसप्रीत बुमराह का हौव्वा नहीं बनाये रखे। फिंच के अनुसार भारत का प्रमुख तेज गेंदबाज सम्मान का हकदार है लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी टीम के लिये यह महत्वपूर्ण होगा कि वह अपने मजबूत पक्षों पर ध्यान दे।

फिंच ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि खिलाड़ी जितना अधिक उसका सामना करेंगे उतना उन्हें पता चलता रहेगा कि वह कैसी गेंदबाजी करता है। इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हम इसको लेकर ज्यादा हौव्वा न बनायें।’’ धमाकेदार बल्लेबाज डेविड वार्नर के साथ पारी का आगाज करते हुए फिंच को बुमराह का सामना करना होगा। फिंच ने कहा, ‘‘वह निश्चित तौर पर बेहतरीन गेंदबाज है। वह ऐसा गेंदबाज है कि जब आप उसके खिलाफ नहीं खेल रहे हों तो आप उसे गेंदबाजी करते हुए देखना पसंद करेंगे। वह तेज और आक्रामक गेंदबाज है और वह अपनी रणनीति पर बहुत अच्छी तरह से अमल करते हैं।’’

बुमराह तीन महीने तक चोट से बाहर रहने के बाद वापसी कर रहे है और ऑस्ट्रेलियाई टीम 14 जनवरी से मुंबई में शुरू होने वाली श्रृंखला में उनका सामना करने को लेकर सतर्क हैं। फिंच ने कहा, ‘‘हम एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में क्या है हमें इस पर ध्यान देना होगा तथा प्रत्येक खिलाड़ी के कमजोर और मजबूत पक्ष होते हैं। इसलिए हमें मानसिक तौर पर इस चुनौती के लिये तैयार रहना होगा।’’

दूसरा वनडे 17 जनवरी को राजकोट और तीसरा वनडे 19 जनवरी को बेंगलुरू में खेला जाएगा। बेहतरीन फार्म में चल रहे मार्नस लाबुशेन टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद वनडे में पदार्पण के लिये तैयार हैं और उनका बुमराह की अगुवाई वाले आक्रमण से रोमांचक मुकाबला होने की संभावना है। फिंच ने कहा, ‘‘हां यह मुकाबला रोमांचक होगा। हमने पिछले 12 महीनों में मार्नस के खेल में आमूलचूल सुधार देखा है और यह उसके स्कोर और टेस्ट क्रिकेट में छोड़े गये प्रभाव से भी पता चलता है। सीमित ओवरों में उसका घरेलू रिकार्ड शानदार है। उम्मीद है कि टेस्ट श्रृंखला की उनकी फार्म वनडे में भी बरकरार रहेगी।’’

फिंच ने कहा कि भारत में उनके खिलाड़ियों को बेसिक्स पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘भारत में आपको वास्तव में अपने बेसिक्स के साथ अनुशासित होना होगा। अगर आप चीजों को लेकर परेशान होते हो तो यह सही नहीं है।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement