Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. यूनिख खान ने बताया इंग्लैंड में पाकिस्तान टीम की जीत का फार्मूला

यूनिख खान ने बताया इंग्लैंड में पाकिस्तान टीम की जीत का फार्मूला

बल्लेबाजी कोच यूनिस खान ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने से होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में उनके पुछल्ले बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। 

Reported by: Bhasha
Published : July 29, 2020 18:37 IST
यूनिख खान ने बताया...
Image Source : GETTY IMAGES यूनिख खान ने बताया इंग्लैंड में पाकिस्तान टीम की जीत का फार्मूला

लंदन। बल्लेबाजी कोच यूनिस खान ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने से होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में उनके पुछल्ले बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। तीन टेस्ट की श्रृंखला पांच अगस्त से मैनचेस्टर में शुरू होगी। यूनिस ने कहा, ‘‘हमें इंग्लैंड में श्रृंखला जीतनी है तो हमारे निचले क्रम के बल्लेबाजों को जुझारूपन दिखाना होगा । यह सभी सफल टीमों की निशानी है।’’ 

उन्होंने आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ सिर्फ शीर्ष छह सात बल्लेबाजों से नहीं होगा। निचले क्रम को भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना होगा।’’ पाकिस्तान के लिये 118 टेस्ट में 10099 रन बना चुके यूनिस ने कहा कि वह तेज गेंदबाजों शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और मोहम्मद अब्बास की बल्लेबाजी पर काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा ,‘‘हम अपने गेंदबाजों के साथ काम कर रहे हैं जो नौवें, दसवें और 11वें नंबर पर उतरते हैं । उन्हें बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना होगा। ’’ शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बाबर आजम पर रन बनाने का दारोमदार होगा और यूनिस ने कहा कि उसे अपने खेल को अगले स्तर तक ले जाना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘वह पिछले कुछ साल से पाकिस्तान के लिये बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है । मैं चाहता हूं कि वह लंबी पारियां खेले । अपने शतक को 150 और 150 को दोहरे शतक में बदले।’’

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में हालात के अनुकूल ढलना बल्लेबाजों के लिये सफलता की कुंजी होगा। कोरोना वायरस महामारी के बीच मानसिक पहलू के बारे में यूनिस ने कहा ,‘‘ कई बार निजी मसले खेल को काफी प्रभावित करते हैं। मैं कोशिश कर रहा हूं कि सब शांतचित्त रहें । कौशल और फिटनेस पर काम किया जा सकता है लेकिन मानसिक मजबूती भी उतनी ही अहम है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement