Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हमें MCG में बॉक्सिंग डे टेस्ट को बनाए रखने के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए : वार्न

हमें MCG में बॉक्सिंग डे टेस्ट को बनाए रखने के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए : वार्न

पूर्व स्पिनर शेन वार्न ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से आग्रह किया है कि वो विक्टोरिया राज्य में COVID-19 मामलों के बढ़ने के बावजूद इस साल के अंत में भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए प्रतिष्ठित MCG को आयोजन स्थल के रूप में बनाए रखे।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: September 08, 2020 11:45 IST
हमें MCG में बॉक्सिंग डे...- India TV Hindi
Image Source : GETTY हमें MCG में बॉक्सिंग डे टेस्ट को बनाए रखने के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए : वार्न

पूर्व स्पिनर शेन वार्न ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से आग्रह किया है कि वो विक्टोरिया राज्य में COVID-19 मामलों के बढ़ने के बावजूद इस साल के अंत में भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए प्रतिष्ठित MCG को आयोजन स्थल के रूप में बनाए रखे।

गवर्निंग बॉडी इस सप्ताह भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए तैयार है जिसमें चार टेस्ट शामिल होंगे और ऐसी आशंका है कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी गवां सकता है।

वार्न ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "क्रिकेट, फ़ुटबॉल के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा खेल है और ऑस्ट्रेलिया के स्पोर्ट्स कैलेंडर में सबसे बड़ा दिन बॉक्सिंग डे टेस्ट है। हमें इस साल MCG में इसे बनाए रखने के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए। वार्न ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा।"

गौरतलब है कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अंतरिम प्रमुख निक हॉकले ने पिछले महीने  कहा था कि अगर दर्शकों को स्टेडियम के भीतर प्रवेश की अनुमति दी जाये तो भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न में ही होगा। ऐसी अटकलें हैं कि विक्टोरिया प्रांत में कोरोना वायरस महामारी के बढते मामलों के मद्देनजर इस साल के आखिर में होने वाला बॉक्सिंग डे टेस्ट एडीलेड में कराया जा सकता है।

IPL 2020 : दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ कगिसो रबाडा ने किया पहला ट्रेनिंग सेशन

हॉकले ने कहा, ‘‘अगर दर्शकों को एमसीजी में आने की अनुमति मिलती है तो यह टेस्ट वहीं होगा।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमें उम्मीद है कि जितने प्रतिबंध अभी लगाये जा रहे हैं, उनका तेजी से असर होगा और हम फिर से सामान्य स्थिति में लौटेंगे। दर्शक मैदान में बैठकर खेल का मजा ले सकेंगे।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ आस्ट्रेलियाई खेल कैलेंडर में यह श्रृंखला अहम है और हम पूरी तैयारी कर रहे हैं। हमारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई)और सरकार से बात चल रही है । हमें उम्मीद है कि भारतीय टीम को यहां आने की अनुमति मिल जायेगी।’’ 

ENG v AUS 3rd T20I : कब, कहाँ, कैसे और किस चैनल पर देखें Live Streaming व Telecast

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement