टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने ब्रेकफास्ट विद चैंपियन शो में बड़ा बयान दिया है। पार्थिव ने साफ शब्दों में कहा कि अगर वो या फिर दूसरे खिलाड़ी खराब प्रदर्शन नहीं करते तो फिर महेंद्र सिंह धोनी को कभी टीम इंडिया में जगह ही नहीं मिलती। पार्थिव ने कहा, 'धोनी महान खिलाड़ी हैं। ज्यादातर लोग मुझसे एक ही बात बोलते हैं कि मैं गलत समय पर पैदा हुआ। लेकिन मेरा मानना है कि हमने उनसे पहले खेलना शुरू कर दिया था। तो अगर हमने खराब खेल ना दिखाया होता तो वो कभी हमसे पहले टीम में जगह नहीं बना पाते।'
पार्थिव ने आगे कहा, 'तो किसी और के बारे में सोचने से अच्छा है कि हम ये सोचें कि हमने उस समय अपनी प्रतिभा के मुताबिक खेल नहीं दिखाया और इस कारण धोनी टीम में आए।' पार्थिव ने आगे कहा कि ये बहाना बनाना कि मैं गलत समय पर पैदा हुआ ये गलत होगा। अगर हमने अच्छा खेला होता तो हम टीम इंडिया का हिस्सा होते।
आपको बता दें कि पार्थिव पटेल ने टेस्ट डेब्यू धोनी से 3 साल पहले किया था। पार्थिव ने भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट का आगाज 8 अगस्त, 2002 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था। वहीं, धोनी ने भारत के लिए पहला टेस्ट 2 दिसंबर, 2005 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। धोनी के टीम इंडिया में आने के बाद पार्थिव पटेल को टीम से बाहर कर दिया गया था और उन्हें दोबारा तब मौका मिला जब धोनी ने संन्यास ले लिया और रिद्धिमान साहा चोटिल होकर टीम इंडिया से बाहर हो गए थे।