Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 'फाफ डुप्लेसिस ने शानदार योगदान दिया लेकिन अब भविष्य पर ध्यान देने की जरूरत'

'फाफ डुप्लेसिस ने शानदार योगदान दिया लेकिन अब भविष्य पर ध्यान देने की जरूरत'

डुप्लेसिस अब भी टेस्ट टीम के कप्तान हैं लेकिन एनक्वे ने इस बात की ओर इशारा किया कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहता है। 

Reported by: Bhasha
Published on: September 10, 2019 19:42 IST
'फाफ डुप्लेसिस ने शानदार योगदान दिया लेकिन अब भविष्य पर ध्यान देने की जरूरत'- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES 'फाफ डुप्लेसिस ने शानदार योगदान दिया लेकिन अब भविष्य पर ध्यान देने की जरूरत'

धर्मशाला। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के अंतरिम निदेशक इनोच एनक्वे ने कहा कि कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर उनका बोर्ड फाफ डु प्लेसिस के योगदान की सराहना करता है लेकिन यह समय क्विंटन डिकाक के कप्तानी कौशल पर विश्वास जताकर भविष्य पर ध्यान देने का है। डुप्लेसिस अब भी टेस्ट टीम के कप्तान हैं लेकिन एनक्वे ने इस बात की ओर इशारा किया कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहता है। 

यहां के एचपीसीए मैदान पर टीम के पहले मीडिया सत्र के दौरान एनक्वे ने कहा, ‘‘कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर डुप्लेसिस के कद के बारे में हमें पता है। उसने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट में शानदार योगदान दिया है। लेकिन हमें भविष्य की योजना पर ध्यान देने की जरूरत है और हमें डिकाक पर पूरा भरोसा है, जो टीम का नेतृत्व करने वाले हैं।’’ एनक्वे के साथ इस मौके पर डिकाक भी मौजूद थे। एनक्वे ने कहा, ‘‘हमारे पास एक अच्छा कप्तान है और भविष्य की मजबूत बुनियाद रखने के लिए यह अच्छा मौका है।’’ भारत को मजबूत प्रतिद्वंद्वी मानते हुए एनक्वे ने उम्मीद जतायी कि तीन मैचों की आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से ‘प्रोटियाज’ को खुद को आंकने का मौका मिलेगा। 

एनक्वे ने कहा, ‘‘ यह नये अध्याय की शुरूआत है और हमारा ध्यान भारत के खिलाफ आगामी श्रृंखला पर होगा। आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में जाने से पहले हम मजबूत आधार बनाना चाहेंगे।’’ उन्होंने कहा कि डिकाक को भारत में कई बार खेलने का अनुभव है जिससे काफी फायदा मिलेगा। एनक्वे ने कहा, ‘‘ हमारी टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्हें अच्छा अनुभव है और कप्तान ने खुद भी भारत में काफी क्रिकेट खेला है। टीम में कुछ नये खिलाड़ी शामिल हुए हैं। यह रोमांचक है और हम कड़ी टक्कर देंगे।’’ डिकाक ने कहा कि दौरे की सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि हम परिस्थितियों से कैसे सामंजस्य बैठाते हैं। 

उन्होंने कहा कि धर्मशाला की पिच बल्लेबाजों को मदद करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं यहां पहले भी आया हूं लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला। पिछली बार हम जब यहां थे तो पिच ने अच्छा बर्ताव किया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ रोहित (शर्मा) ने शायद उस मैच में शतक लगाया था लेकिन हम लक्ष्य का पीछा करने में सफल रहे थे। यह शायद अच्छा विकेट होगा। लेकिन हमें इसके बारे में ज्यादा नहीं पता हम जल्द ही परिस्थितियों के मुताबिक ढलना चाहेंगे।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement