नयी दिल्ली: अफ़ग़ानिस्तान ने मंगलवार को बांग्लादेश को तीन मैचों की टी-20 सिरीज़ के दूसरे मैच में छह विकेट से मात देकर सिरीज़ पर कब्ज़ा कर लिया. इसके पहले रविवार को पहले मैच में भी अफ़ग़ानिस्तान ने जीत दर्ज की थी और दोनों ही मैचों में हीरो रहे स्पिनर राशिद ख़ान. आपको बता दें कि ये अफ़ग़ानिस्तान की टेस्ट खेलने वाली टीम के ख़िलाफ़ चौथी बार द्विपक्षीय सिरीज़ जीत है. इसके पहले अफ़ग़ानिस्तान ने ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ तीन सिरीज़ जीती हैं.
अफ़ग़ानिस्तान जिस तेज़ी से क्रिकेट की दुनियां में उभर रहा है उसे देखकर हैरानी होती है. हैरानी की वजह वहां से निकल रहे बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी नही हैं बल्कि वो बदतर हालात हैं जिसके बावजूद वहां क्रिकेट पनप रहा है. इसके अलावा अफ़ग़ानिस्तान में व्याप्त ग़रीबी भी है. वहां किसी भी खेल के लिए ज़रुरी बुनियादी बातों का सिरे से अभाव है. ऐसे में अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट का फलना-फूलना वाक़ई प्रशंसनीय है. उसके कुछ खिलाड़ियों ने अपना नाम कमाया है, जिसमें राशिद ख़ान और मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान शामिल हैं. राशिद ख़ान तो इस समय आईसीसी टी-20 के नंबर एक गेंदबाज़ भी हैं.
बहरहाल, इस बीच अफ़ग़ानिस्तान के स्पिनर शराफुद्दीन अशरफ ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'हमारी टीम का ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है जिसे मुश्किलों का सामना न करना पड़ा हो. हमारे हर एक खिलाड़ी की कहानी पूर्व भारतीय कप्तान धोनी की कहानी से मेल खाती है. हमारी टीम के हर खिलाड़ी पर फिल्म बनाई जा सकती है. जीवन से सम्बंधित कहानियों की बात करें तो हमारे पास 11 धोनी हैं.'
ग़ौरतलब है कि धोनी को लेकर एक मूवी ''एम.एस धोनी - द अन टोल्ड स्टोरी'' बनाई गई थी. शराफुद्दीन ने कहा 'अफगानिस्तान में क्रिकेट हर रोज़ उभर कर सामने आ रहा है. अगर व्यक्तिगत संघर्ष की बात करें तो टीम के सभी खिलाड़ियों के पास बताने के लिए एक कहानी है जैसे की भारत में महेंद्र सिंह धोनी की है. उनकी कहानी आज पूरी दुनिया जानती है.'
अशरफ ने कहा कि 'हमारे पास कुछ सुविधाएं हैं, लेकिन हमसे पहले खेल चुके वरिष्ठ खिलाड़ियों ने हमसे भी ज्यादा परेशानियों का सामना किया है.'