भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट मैच में भारत ने मेजबानों पर भरपूर दबाव बनाया हुआ है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया 219 रन पीछे है, वहीं भारत जीत से मात्र 6 विकेट की दूरी पर है। अगर कल भारत ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट ले लेता है तो वह सीरीज में 1-0 से आगे हो जाएगा और इससे मेजबानों पर आगमी मैचों में ज्यादा दबाव रहेगा।
भारतीय बल्लेबाजों ने पहली इनिंग के मुकाबले दूसरी इनिंग में अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन इसके बावजूद टीम के बैटिंग कोच संजय बांगर ने खिलाड़ियों के जमकर क्लास लगाई। भारत के ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिती में पहुंचाया, लेकिन भारत ने अपने आखिरी 5 विकेट मात्र 25 रनों के अंदर ही खो दिए।
इस पर संजय बांगर का कहना है कि टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में जैसा खेल दिखाया, वह उससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद इन बल्लेबाजों से करते हैं।
बांगर ने कहा, "हमें निचले क्रम के बल्लेबाजों से कम से कम 25 रनों की उम्मीद थी। हमें इस क्षेत्र में सुधार करना है। आशा है कि निचले क्रम के बल्लेबाज, खासकर नौ, दस व ग्यारह नंबर के बल्लेबाज इस मैच की तुलना में आगे बेहतर प्रदर्शन करेंगे।"
बल्लेबाजी कोच ने चेतेश्वर पुजारा (71) और अजिंक्य रहाणे (70) की अर्धशतकीय पारियों की प्रशंसा करते हुए कहा, "पहले दिन के पहले सत्र की तुलना में यह सत्र शानदार था। हमने पहले दिन के पहले सत्र में अपने चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन पुजारा ने इसके बाद अच्छी बल्लेबाजी की।"
बांगर ने कहा, "पुजारा ने स्वयं कहा है कि यह उनकी सबसे बेहतरीन पारियों में से एक है और मैं इस बात से खुश हूं कि दूसरी पारी में भी टीम के लिए उन्होंने अहम योगदान दिया। उन्होंने सभी बाधाओं को पार कर वह स्कोर हासिल किया है, जो हर बल्लेबाज हासिल करना चाहता है।"