पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी को ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का आयोजन मुश्किल लग रहा है। एहसान मनी ने बुधवार कहा है कि उन्हें इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के आयोजन की संभावना नजर नहीं आती है। उन्होंने साथ ही कहा कि क्रिकेट जगत कोरोना वायरस महामारी के खतरे को देखते हुए विश्व कप के आयोजन को जोखिम नहीं उठा सकता। इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष अर्ल एडिंग्स ने अपने बयान में कहा था कि टी20 विश्व कप का असंभव लग रहा है क्योंकि 16 टीमों को देश में लाना मुश्किल होगा।
मनी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने काफी चर्चा की और यह महसूस किया कि इस साल इसका T20I विश्व कप आयोजन संभव नहीं है। आईसीसी के 2021 और 2023 में विश्व कप होने हैं इसलिए हमारे पास बीच में एक साल का समय है जब हम इस टूर्नामेंट को जगह दे सकते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अल्लाह ना करे अगर टूर्नामेंट के दौरान कोई खिलाड़ी बीमार हो जाए या कोई दुखद घटना घट जाए तो इसका बड़ा असर होगा और क्रिकेट जगत में डर पैदा होगा। हम इतना बड़ा जोखिम नहीं उठा सकते।’’
मनी ने आगे कहा, "इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के आयोजन में सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार कोरोना वायरस महामारी को लेकर काफी सतर्क है।" उन्होंने आगे कहा कि अगर T20 वर्ल्ड कप होता भी है तो यह जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में होगा और फैंस को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं होगी।
गौरतलब है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष अर्ल एडिंग्स ने हाल ही में कहा था कि आधिकारिक तौर पर T20 विश्व कप टूर्नामेंट को इस साल के लिए स्थगित या रद्द नहीं किया गया है। लिहाजा बोर्ड 16 देशों को ऑस्ट्रेलिया में लाने की कोशिश कर रहा हैं कि, जिनमें से अधिकतर देशों में कोरोना वायरस के मामले अभी भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में उन्हें लगता है कि यह वास्तविकता से परे हैं या फिर यह बहुत मुश्किल होने वाला है।