Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वनडे सीरीज हारने के बाद छलक पड़ा स्टीव स्मिथ का दर्द, कही यह बात

वनडे सीरीज हारने के बाद छलक पड़ा स्टीव स्मिथ का दर्द, कही यह बात

भारत के खिलाफ खेली गई 5 वनडे मैचों की सीरीज 4-1 से हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ का दर्द छलक पड़ा...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 02, 2017 13:57 IST
Steve Smith- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Steve Smith | Getty Images

नागपुर: भारत के खिलाफ खेली गई 5 वनडे मैचों की सीरीज 4-1 से हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ का दर्द छलक पड़ा। उन्होंने नागपुर वनडे के बाद कहा कि उनकी टीम हार की हकदार थी। स्मिथ का मानना है कि उनकी टीम को अगली सीरीज से अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी। रविवार को नागपुर में खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से मात दी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 243 रन का लक्ष्य रखा था जिसे मेजबान टीम ने 42.5 ओवरों में रोहित शर्मा (125) के शतक और अजिंक्य रहाणे (61) की बेहतरीन पारियों के दम पर हासिल कर लिया। 

ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में सिर्फ बेंगलुरु में हुए मुकाबले को जीत पाई और यह जीत भी विदेशी सरजमीं पर लगातार 11 हार के बाद मिली। पांचवें मैच में मिली हार को लेकर स्मिथ का मानना है कि उनकी टीम ने 50-60 रन कम बनाए। मैच के बाद स्मिथ ने कहा, ‘इस विकेट पर 300 का स्कोर शायद अच्छा होता। हमारे टॉप-4 बल्लेबाजों में से किसी एक को बड़ा स्कोर करना था। हमने एक बार फिर लगातार अंतराल पर विकेट खोए। इस सीरीज के बाद कुछ चीजों में सुधार करना होगा और यहां से निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करनी होगी। जिस तरह हम खेलना चाहते हैं उसमें संतुलन लाने और लगातार अच्छा प्रदर्शन की जरूरत है। भारत ने हमें पूरी तरह से बाहर ही रखा और हम सीरीज हारने के हकदार थे।’

उन्होंने कहा, ‘भारत में कई खिलाड़ियों ने काफी क्रिकेट खेली है। हम इसे बहाना नहीं बना सकते कि हमने यहां कम क्रिकेट खेली है। अभी भी कोशिश करने और सकारत्मक रहने की जरूरत है। भारतीय टीम काफी अच्छी है। उनके पास अच्छा संतुलन है।’ वनडे सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया को भारत में 3 टी-20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है। इस पर स्मिथ ने कहा, ‘टी-20 सीरीज शुरू होने तक हमारे पास लगभग 6 दिन हैं। हम ट्रॉफी के साथ स्वदेश लौटना चाहते हैं।’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement