Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्रिस वोक्स का मानना, पहले टेस्ट में पाकिस्तान को हराने में कामयाब होगी इंग्लैंड

क्रिस वोक्स का मानना, पहले टेस्ट में पाकिस्तान को हराने में कामयाब होगी इंग्लैंड

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स् का कहना है कि उनकी टीम ने पहले भी असंभव लगने वाली परिस्थितियों से निकलकर जीत दर्ज की है और उन्हें विश्वास है कि पाकिस्तान को पहले टेस्ट में हराने में वे कामयाब रहेंगे।

Reported by: Bhasha
Published : August 08, 2020 13:21 IST
क्रिस वोक्स का मानना,...
Image Source : GETTY IMAGES क्रिस वोक्स का मानना, पहले टेस्ट में पाकिस्तान को हराने में कामयाब होगी इंग्लैंड

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स् का कहना है कि उनकी टीम ने पहले भी असंभव लगने वाली परिस्थितियों से निकलकर जीत दर्ज की है और उन्हें विश्वास है कि पाकिस्तान को पहले टेस्ट में हराने में वे कामयाब रहेंगे।

पाकिस्तान के पास 244 रन की बढ़त हो गई है और ओल्ड ट्रैफर्ड में एक ही बार यह लक्ष्य हासिल किया जा सका है। इंग्लैंड ने पिछले साल हार की कगार पर पहुंचकर विश्व कप फाइनल और हेडिंग्ले टेस्ट जीता था।

वोक्स ने बीबीसी स्पोर्टस से कहा, ‘‘आप कई रिकार्ड और लक्ष्य हासिल करने के बारे में सुनेंगे लेकिन सभी रिकार्ड टूटते हैं । हमने ऐसे मैच भी जीते हैं जिनमें हमें हारा हुआ माना जा रहा था। हम ऐसा फिर कर सकते हैं।’’ 

गौरतलब है कि 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी के 8 विकेट खोकर 137 रन पर बना लिए थे। पाकिस्तान के पास अब 244 रन की बढ़त है। इससे पहले पाकिस्तान की पहली पारी के 326 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम 219 रन पर आउट हो गई थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail