इंग्लैंड में सीरीज हारने के बाद भी टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान देते हुए मौजूदा भारतीय टीम को पिछले 15 सालों की अब तक की सबसे बेस्ट टीम बताया था। अब जब टीम के कप्तान विराट कोहली से इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने भी शास्त्री के सुर में सुर मिलाया। जब शास्त्री के दावे पर सवाल उठाये गए तो कोहली का जवाब था, ‘‘ये आपकी राय है, बहुत बहुत धन्यवाद।’’
भारत को मंगलवार को खत्म हुई पांच मैचों की सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। टीम के विदेशों में लगातार लचर प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहने के कारण कोहली को कुछ असहज सवालों का सामना करना पड़ा। शास्त्री ने कुछ दिन पहले कहा था कि ये पिछले 15 वर्षों में किसी दौरे पर आने वाली सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम है और कोहली को इससे जुड़े सवाल भी झेलने पड़े।
एक पत्रकार ने कोहली से पूछा कि क्या शास्त्री के इस तरह के तमगे ने उनकी टीम को दबाव में ला दिया था, तो भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘हम इस पर विश्वास करते हैं, क्यों नहीं? आप क्या सोचते हो?’’ इस पर पत्रकार ने कहा, ‘‘मुझे यकीन नहीं है’’ तो कोहली ने फिर से कहा, ‘‘ये आपकी राय है। बहुत बहुत धन्यवाद।’’ शास्त्री ने पांचवें टेस्ट मैच से पहले टिप्पणी की थी जो कुछ पूर्व खिलाड़ियों को भी नागवार गुजरी जिन्होंने आंकड़ों का सहारा लेकर इस दावे का गलत साबित करने की भी कोशिश की। इसमें उन्होंने पूर्व कप्तानों के नेतृत्व में दर्ज की गई जीतों का विशेष उल्लेख किया।