Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऐतिहासिक टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को सता रहा है अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी का डर!

ऐतिहासिक टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को सता रहा है अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी का डर!

14 जून को भारत और अफगानिस्तान के बीच ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेला जाना है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 31, 2018 13:57 IST
अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे

14 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले ऐतिहासिक टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को अफगानिस्तान के एक खिलाड़ी डर सता रहा है। विराट कोहली की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम के कप्तानी नियुक्त किए गए अजिंक्य रहाणे ने मैच से पहले एक बयान जारी किया और उनके इस बयान से साफ झलक रहा था कि वो टीम इंडिया को अफगानिस्तान से बचकर रहने और उन्हें हल्के में ना लेने की बात कर रहे थे। इसके अलावा रहाणे ने राशिद खान से भी बचकर रहने को कहा। रहाणे ने अपने बयान में कहा, 'अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लिया जा सकता। अफगानिस्तान के पास कई शानदार गेंदबाज हैं। राशिद खान को कौन भूल सकता है। हम सबने देखा है कि उन्होंने आईपीएल में कितना शानदार प्रदर्शन किया है।'

रहाणे ने ये भी कहा कि अफगानिस्तान की टीम पिछले कुछ समय से बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है और टीम अच्छी फॉर्म में है। आपको बता दें कि विराट कोहली इस मैच में विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं होंगे और उनकी जगह अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे। हालांकि टीम इंडिया के लिए एक और बुरी खबर ये है कि टीम के नियमित विकेट कीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा भी चोटिल हो गए हैं और उनकी जगह दिनेश कार्तिक और पार्थिव पटेल को टीम में शामिल किया जा सकता है।

अफगानिस्तान के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है। क्योंकि टीम इस मैच के जरिए टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू करेगी। अफगानिस्तान की टीम ने मुकाबले के लिए अपनी सबसे मजबूत टीम का ऐलान किया है और कई स्पिनर गेंदबाजों को टीम में जगह दी है। आईसीसी ने हाल ही में 2 टीमों को टेस्ट स्टेटस का दर्जा दिया है। आयरलैंड की टीम ने अभी कुछ दिन पहले पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेला था। उस मैच में पाकिस्तान ने कड़ी मशक्कत के बाद जीत हासिल की थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ किस तरह का प्रदर्शन कर पाती है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement