मुंबई: BCCI के सदस्यों की अपनी पिछली SGM में अपनाई गई देरी की रणनीति से बेफिक्र सुप्रीम कोर्ट से नियुक्त प्रशासकों की समिति (COA) शीर्ष अदालत द्वारा दिए गए आदेश को लागू करने के अपने संकल्प के प्रति प्रतिबद्ध है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कुछ खास बिंदुओं पर गौर करने के लिए SGM ने एक समिति गठित करने का फैसला किया।
इसके बारे में COA के चेयरमैन विनोद राय ने मुंबई में बैठक के बाद कहा, ‘निराश होने या नहीं होने का सवाल ही नहीं है। हमें एक आदेश को पूरा करना है और हम इसे पूरा करने के लिये तैयार हैं चाहे SGM कैसा भी फैसला करे।’ उन्होंने कहा, ‘हम सदस्यों के बीच आम सहमति बना रहे हैं लेकिन अगर आम सहमति नहीं बनती तो हमें आदेश को लागू करना होगा। यह बहुत सरल है।’ राय ने कहा, ‘चाहे BCCI सदस्य लागू करते हैं या नहीं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश हैं कि आदेश लागू करना है और ऐसा होगा।’
वह जस्टिस लोढ़ा कमिटी की सिफारिशों के आधार पर BCCI में आमूलचूल बदलाव करने के सुप्रीम कोर्ट के 18 जुलाई 2016 के आदेश के संदर्भ में बात कर रहे थे। राय ने कहा कि शीर्ष अदालत में 14 जुलाई को जब इस मसले पर सुनवाई तो स्थिति रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर हम स्थिति रिपोर्ट दर्ज करेंगे। अदालत में 14 जुलाई को यह मामला आएगा और हम इसे दर्ज करेंगे। इसे BCCI वेबसाइट पर भी दिया जाएगा लेकिन इसमें थोड़ा समय लगेगा क्योंकि अभी कुछ और जानकारी जुटानी है।’