भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इन दिनों जम्मू और कश्मीर में भारतीय सेना की 106 टीए बटालियन (पैरा) के साथ ड्यूटी निभा रहे हैं। उन्होंने सेना में सेवा करने के लिए क्रिकेट से दो महीने का ब्रेक लिया है और वह 15 अगस्त तक घाटी में रहेंगे।
धोनी हाल ही में कश्मीर में सैनिकों के साथ वॉलीबॉल खेलते हुए नजर आए थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो के बाद धोनी का एक फोटो वायरल हो रहा है। इस वायरल फोटो में धोनी सेना की वर्दी पहने हुए हैं और अपने जूते पॉलिश करते हुए दिख रहे हैं।
इस फोटो में नजर आ रहा है कि धोनी एक प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठकर अपने जूते पालिश कर रहे हैं और जिस कमरे में वह बैठे है वो काफी छोटा है। ऐसे में साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्रिकेट से ब्रैक लेकर धोनी एक सामान्य सैनिक की तरह ट्रैनिंग कर रहे हैं।
धोनी की इस फोटो को लोग सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि पूर्व भारतीय कप्तान की सादगी वाली ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। एमएस धोनी फैन क्लब ने इस फोटो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
फैन क्लब ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "धोनी ने अपनी सादगी और विनम्रता से हमारा दिल जीत लिया। कोई विशेष सुविधा नहीं, कोई विशेष सुरक्षा नहीं। क्योंकि वह हमारे बहादुर सैनिकों की तरह ही राष्ट्र सेवा कर रहे हैं।"