भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ चौथे T20I में अर्धशतक बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार के आउट होने के तरीके ने फैंस को काफी निराश कर दिया क्योंकि वह विवादास्पद तरीके से 57 रन पर कैच आउट होकर पवेलियन लौटे।
दरअसल, सूर्यकुमार 14वें ओवर में सैम कर्रन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में डेविड मलान को कैच दे बैठे। हालांकि रिप्ले में नजर आ रहा था कि मलान ने कैच सही तरीक से नहीं पकड़ा है और गेंद जमीन को छू गई है लेकिन सॉफ्ट सिग्नल के चलते सूर्यकुमार यादव को थर्ड अंपायर वीरेंदर शर्मा ने आउट करार दिया।
सूर्या को इस तरह आउट दिए जाने के बाद फैंस गुस्से से भर गए और सोशल मीडिया पर थर्ड अंपायर वीरेंदर शर्मा को जमकर कोसने लगे। कई लोगों ने जहां थर्ड अंपायर की काबिलियत पर सवाल उठाए, तो कुछ लोगों ने डेविड मलान को बेईमान करार दे दिया।