भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन खेल शुरू हो चुका है। भारतीय टीम 54 के स्कोर पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी लेकिन खेल शुरू होते ही इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज जैक लीच ने चेतेश्वर पुजारा के रूप में टीम इंडिया को दिन का पहला झटका दे दिया।
चेन्नई के इस टर्निंग ट्रैक पर खेल के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों को भी खेलने में परेशानी हो रह है। ऐसे में लीच की गेंद पर पुजारा फॉर्वड शॉट लेग पर रन चुराने की कोशिश में रन आउट हो गए।
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng : पहली पारी में कुलदीप को नहीं मिला विकेट तो सोशल मीडिया पर इस तरह हो रहे हैं ट्रोल
लीच की गेंद पर पुजारा ने शॉट खेलते ही रन लेने का प्रयास किया लेकिन फॉर्वड लेग पर ओली पोप की फूर्ती को देख वह क्रिज में वापस आना ही मुनासिब समझे। हालांकि पुजारा ने पूरा प्रयास किया, लेकिन वापस लौटते समय उनके हाथ से बल्ला छूट गया और पोप के सटीक थ्रो से विकेटकीपर ने उनकी गिल्लयां बिखेर दी और उन्हें पवेलियन वापस जाना पड़ा। वहीं पहली पारी में पुजारा ने 21 बनाए थे।
इससे पहले भारतीय टीम के लिए पुजारा 7 बनाकर दूसरे दिन नाबाद लौटे थे। वहीं उनके साथ रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए।
यह पढ़ें- चेन्नई की पिच को लेकर सोशल मीडिया पर भिड़े माइकल वॉन और शेन वार्न
आपको बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 329 रनों का स्कोर खड़ा किया। चेन्नई की इस टर्निंग ट्रैक पर इंग्लैंड महज 134 रन सिमट गई।
ऐसे में भारत को पहली पारी के आधार पर 195 रनों की बढ़त हासिल हुई थी।