इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की के लिए सभी आठों फ्रेंचाइजी यूएई में जी जान से तैयारी में जुटी हुई है। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है और यह 10 नवंबर तक खेला जाएगा। लीग का पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है।
ऐसे में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी ट्रेनिंग सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं। सीएसके ने अपनी टीम के खिलाड़ियों के ट्रेनिंग का एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है जिसमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी गेंदबाजों की धुनाई करते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- कोविड ने महिला क्रिकेट को ज्यादा प्रभावित नहीं किया है : स्मृति मंधाना
36 सेकेंड के इस वीडियो में धोनी ने एक शॉट लगाया जो कि ग्राउंड के बाहर जाकर गिरा। इस शॉट को देखकर बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे मुरली विजय हतप्रभ रह गए। इस दौरान मुरली ने इस शॉट पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी।
आपको बता दें कि धोनी लंबे समय से प्रतिस्पर्धि क्रिकेट से दूर हैं। इसके अलावा बीते 15 अगस्त को उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा भी कर दी। ऐसे में फैंस चाहते है कि वह एक फिर से अपने चहेते धोनी को एक्शन में देखें।
यह भी पढ़ें- थॉमस और उबेर कप के लिये हैदराबाद में लगने वाला राष्ट्रीय शिविर हुआ रद्द
हालांकि धोनी ने आईपीएल में खेलना जारी रखा है। धोनी आखिरी बार पिछले साल भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड में खेले विश्व कप में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने खेल से कुछ समय का ब्रेक ले लिया।
ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि धोनी इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप में वापसी कर सकते हैं लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बड़े टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया।
टी-20 विश्व कप स्थगित होने के बाद वापसी के बढ़ते इंतजार को देखते हुए धोनी ने अचानाक संन्यास की घोषणा कर दी।